CBSE Compartment Admit Card 2024: सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड

CBSE 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी गया है.इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

author-image
Priya Gupta
New Update
CBSE Admit Card

CBSE Admit Card ( Photo Credit : Social Media)

CBSE Compartment Admit Card 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा (CBSE) 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी गया है.इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. शेड्यूल के अनुसार, कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 15 जुलाई से 22 जुलाई तक और कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 15 जुलाई 2024 को आयोजित की जाएगी. दोनों क्लासेस की परीक्षाए एक ही पाली में आयोजित की जाएगी.  सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक परीक्षा होगी.

Advertisment

10वीं में पास हुए थे इतने प्रतिशत स्टूडेंट्स

एग्जाम में प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए छात्रों को 15 मिनट का समय दिया जाएगा. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट इस साल 13 मई, 2024 को जारी किया गया था. क्लास 10वीं का कुल पास प्रतिशत 93.98 प्रतिशत रहा था. लेकिन इस परीक्षा में जो स्टूडेंट्स पास नहीं हो पाए हैं, उनके लिए कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन किया गया है. एक या दो विषय में फेल होने वाले स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल होते है. रजिस्ट्रेशन की  प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी थी. इस साल सीबीएसई 12वीं कक्षा में कुल 1,62,1224 छात्र परीक्षा में बैठे, जिनमें से 1,42,6420 छात्र पास हुए थे. कक्षा 10वीं में, कुल 2251812 छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 2238827 उपस्थित हुए. इसमे से 2095467 अभ्यर्थी पास हुए थे.

How to download CBSE Admit Card

सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.

होम पेज पर मौजूद कंपार्टमेंट एडमिट कार्ड पर क्लिक करें.

इसके बाद आपको प्राइवेट छात्रों के लिए एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.

अब आप को अपना एप्लीकेशन नंबर और रोल नंबर डालकर सबमिट पर क्लिक करें.

अब आपके स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखाई देगा. 

अब आप अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर प्रिंट ले सकते हैं.

Advertisment

अधिक जानकारी के लिए भी उम्मीदवार वेबसाइट चेक कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ लें. यदि किसी भी तरह की गलत जानकारी दी गई हो तो उसे सही करवा सकते हैं. 

एजुकेशन न्यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहे Newsnation के साथ.

ये भी पढ़ें-कल होगी CTET परीक्षा, वीडियो रिकॉर्डिग से होगी निगरानी, 15 दिनों तक रिकॉर्डिग रखने का आदेश

ये भी पढ़ें-UPMSP Compartment Exam 2024: इस दिन से शुरू होगी यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा,ऐसे करें डेटशीट डाउनलोड

Source : News Nation Bureau

CBSE Result cbse exam date Extended CBSE
Advertisment