कोरोना के चलते CBSE की 10वीं और 12वीं की लंबित परीक्षाओं का मामला फिर गरमा गया है. केंद्र की ओर से SG तुषार मेहता ने बताया कि CBSE ने 1 जुलाई से होने वाली परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया है. SG तुषार मेहता ने कहा कि जब माहौल उपयुक्त होगा, तब CBSE की परीक्षाएं आयोजित होंगी. SG तुषार मेहता ने साफ किया CBSE की 10वीं क्लास के लिए परीक्षा पूरी तरह से रद्द रहेगी. 12वीं के छात्रों के लिए विकल्प दिया जाएगा. या तो वो इंटरनल असेसमेंट के आधार पर उनको मार्क के लिए राजी हो या फिर माहौल उपयुक्त होने पर परीक्षा दें.
यह भी पढ़ें- नक्सलियों की तलाश के दौरान सुरक्षाकर्मी की गोली से मरे रोशन के परिवार को 10 लाख का मुआवजा, पत्नी को मिलेगी नौकरी
इंटरनल अससेनेन्ट के आधार पर 15 जुलाई तक 10वीं और 12वी दोनों की परीक्षाओं का परिणाम घोषित हो जाएगा. केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को यह भी बताया कि मार्किंग की नई व्यवस्था समेत बाकी बातों पर कल तक अधिसूचना जारी हो जाएगी. ICSE बोर्ड ने 10वीं और 12वीं दोनों की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया. ICSE में सिर्फ इंटरनल असेसमेंट के आधार पर परिणाम घोषित होगा. ICSE छात्रो को परीक्षा में बैठने का विकल्प नहीं देगा.