HRD मंत्री का बड़ा ऐलान- 1 से 15 जुलाई तक होंगी CBSE की 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाएं

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने सीबीएसई बार्ड परीक्षा को लेकर बड़ा ऐलान किया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
cbse board1

1 से 15 जुलाई को होगी CBSE की 10th-12th बार्ड परीक्षा( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने सीबीएसई बार्ड परीक्षा को लेकर बड़ा ऐलान किया है. HRD मंत्री ने कहा कि CBSE की 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाएं 1 से 15 जुलाई तक होंगी. बता दें कि देश में कोरोना वायरस के बढ़ते को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने बोर्ड परीक्षा के दौरान लॉकडाउन लगा दिया था, जिसकी वजह से सीबीएसई की कुछ परीक्षाएं रद्द करनी पड़ी थी.

गौरतलब है कि बचे हुए बोर्ड परीक्षा को लेकर सीबीएसई (CBSE) ने सर्कुलर जारी किया है. सर्कुलर सीबीएसई के वेबसाइट पर उपलब्ध है. सीबीएसई 1 अप्रैल 2020 का सरकुलेशन कहता है कि परीक्षा और इवोल्यूशन का निर्णय लॉकडाउन (Lockdown) खत्म होने के बाद लिया जाएगा. सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के 10वीं की परीक्षा, जो टल गई थी, उन बच्चों की परीक्षा लेने का प्रयास किया जाएगा. सीबीएसई की 12वीं की बचे हुए विषयों की परीक्षाओं को भी कराने का प्रयास किया जाएगा. सभी बचे और टली हुई परीक्षाएं लॉकडाउन खत्म होने के बाद आयोजित की जाएगी. बता दें कि 12वीं के कुछ विषयों की परीक्षा होने को थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते रह गई. साथ ही उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के चलते परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. लॉकडाउन के बाद सभी परीक्षाओं की आयोजित की जाएगी.

पहली से आठवीं क्लास के बच्चों का कोई एग्जाम नहीं

कोरोना महामारी के चलते देश लॉकॉउन में है. जिसके चलते सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. ऐसे में परीक्षा आयोजित कराना संभव नहीं है. बोर्ड ने कहा कि पहली से आठवीं क्लास के बच्चों का कोई एग्जाम नहीं होगा. उन्हें सीधे अगले क्लास में प्रमोट कर दिया जाएगा. 9वीं और 11वीं के छात्र-छात्राओं को स्कूल द्वारा किए गए एग्जाम और अन्य प्रैक्टिकल असाइनमेंट आदि के आधार पर आगे प्रमोट किया जाएगा. दसवीं तक के किसी भी छात्र-छात्रा का एग्जाम अखिल भारतीय स्तर पर नहीं होगा. सिर्फ दिल्ली दंगा के प्रभावित क्षेत्रों के दसवीं के बच्चों के 6 विषय के एग्जाम होंगे. 19 और 31 मार्च के बीच होने वाले 12वीं के 12 एग्जाम को आगे भी कंडक्ट करवाया जा सकता है.

CBSE की अध्यक्ष अनिता करवाल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की सचिव नियुक्त

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की अध्यक्ष अनिता करवाल (Anita Karwal) रविवार को शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की सचिव नियुक्त की गईं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime minister Narendra Modi) की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडलीय नियुक्ति समिति ने अनिता की नियुक्ति का अनुमोदन किया. यह समिति ने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन का कार्यकाल भी तीन महीने के लिए बढ़ा दिया है. आंध्र प्रदेश कैडर की 1983 बैच की आईएएएस अधिकारी (IAS) प्रीति सूदन 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त होने वाली थीं.

Source : News Nation Bureau

CBSE Board exam HRD Minister CBSE Exam Date Sheet cbse date
Advertisment
Advertisment
Advertisment