Goa Board Exam 2024: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) की ओर से हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट यानी HSSC की सप्लीमेंट्री की परीक्षा कल से शुरू होगी. जो स्टूडेंट्स इस बार फेल हो गए हैं और कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें. आधिकारिक वेबसाइट gbshse.in पर एडमिट कार्ड का लिंक एक्टिव हो चुका है. गोवा बोर्ड एचएसएससी पूरक तिथि पत्र 2024 के अनुसार, कक्षा 12 के छात्रों के लिए परीक्षा आवंटित परीक्षा केंद्रों पर 27 मई से 7 जून तक आयोजित की जाएगी. एग्जाम में जाने से पहले स्टूडेंट्स सभी नियमों को अच्छी तरह पढ़ लें.
पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर
GBSHSE द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुसार, गोवा बोर्ड (Goa Board Exam 2024) में पास होने के लिए 33 प्रतिशत नंबर लाना होगा. यदि कोई छात्र किसी विषय में 33 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करता है, तो उसे उस विशिष्ट विषय में 'असफल' माना जाएगा. 33 प्रतिशत हासिल करने पर छात्रों को ग्रेड जी मिलता है. उत्तीर्ण सीमा से नीचे, छात्रों को कोई ग्रेड नहीं दिया जाता है. कंपार्टमेंट परीक्षा केवल उन्हीं के लिए आयोजित की जाती है कि जो एक या दो शब्दों विषयों में फेल हो जाते हैं.
बोर्ड परीक्षा में इतने प्रतिशत लोग हुए पास
कंपार्टमेंट परीक्षाएं दो परीक्षा केंद्र नॉर्थ जीओजी में आयोजित की जाएंगी. गोवा एचएसएससी परिणाम 2024 के अनुसार, कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में कुल 17,987 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 8,550 पुरुष उम्मीदवार और 9,437 महिला छात्र थे. इस साल कुल पास प्रतिशत 85% दर्ज किया गया. वहीं पिछले वर्ष के साल का पास प्रतिशत (95.46%) से 10.46% अंक कम रहा. परीक्षा में उपस्थित होने वाले कुल छात्रों में से 4,309 कला स्ट्रीम से, 5,320 वाणिज्य से, 5,883 विज्ञान से और 2,475 छात्र वोकेशन स्ट्रीम से थे. जो स्टूडेंट्स कंपार्टमेंट परीक्षा में भी सफल नहीं हो पाएंगे उन्हें अगले साल एग्जाम देना होगा.
एजुकेशन न्यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहे Newsnation के साथ.
ये भी पढ़ें-Today Current Affairs: तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बना भारत का पहला जीरो वेस्ट टू लैंडफिल, पढ़ें आज का करेंट अफेर्अस
ये भी पढ़ें-जन्म से हाथ नहीं, पैर से लिखी पूरी परीक्षा, हासिल किया 78 प्रतिशत अंक, पढ़ें दिल छू लेने वाली कहानी
Source : News Nation Bureau