Advertisment

HBSE 12th Result 2023: हरियाणा बोर्ड 12वीं क्लास का रिजल्ट आउट, भिवानी की नैंसी बनी टॉपर

HBSE 12th Result 2023: हरियाणा बोर्ड 12वीं क्लास का रिजल्ट आउट, भिवानी की नैंसी बनी टॉपर

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
haryana

हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी( Photo Credit : फाइल फोटो)

HBSE 12th Result 2023: हरियाणा बोर्ड 12वीं क्लास के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. परीक्षार्थी एचबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.  बोर्ड ने तीनों स्ट्रीम आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स  का रिजल्ट एक साथ जारी किया है. 12वीं बोर्ड में 81.65 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. पिछले साल 87.08 फीसदी बच्चे पास हुए थे. वहीं, इस बार 5.43 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. भिवानी की छात्रा नैंसी ने 500 में से 498 अंक हासिल कर पूरे राज्य में टॉप किया है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 28 मार्च के बीच आयोजित हुई थी. 1475 परीक्षा केंद्रों पर  6,32,071 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. पिछले साल हरियाणा बोर्ड 12वीं परीक्षा में कुल 87.08 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. इस बार पांच फीसदी की गिरावट है. शहरी बच्चों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों का रिजल्ट अच्छा आया है. 

Advertisment

अलग-अलग जिलों के बच्चों ने टॉप-10 में बनाई जगह

हरियाणा बोर्ड 12वीं के नतीजों में ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों का रिजल्ट 83.51 फीसदी है, जबकि शहरी क्षेत्रों के बच्चों का परिणाम 77.70 फीसदी आया है. ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने अच्छा मार्क्स हासिल किया है.

 वहीं, करनाल की जसमीत कौर को 500 में से 497 मार्क्स आए हैं. जसमीत कौर दूसरे स्थान पर है. जसमीत संत निक्का सिंह पब्लिक स्कूल, निर्मल धाम, करनाल की छात्रा है. इसके अलावा झज्जर से कनुज, हिसार से प्रिया और रोहतक से मानसी सैनी तीसरे स्थान पर हैं. तीनों को 500 में 496 अंक प्राप्त हुए हैं.

यह भी पढ़ें: Indian Railways: ट्रेन यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब तत्काल में मिलेगी कंफर्म सीट

HBSE 12th Result 2023: ऐसे चेक करें रिजल्ट

- परीक्षार्थी हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.

- होम पेज पर उपलब्ध 12वीं कक्षा के परिणाम लिंक पर क्लिक करें.

-अपना रोल नंबर, जन्मतिथि डालें.

- सबमिट बटन पर क्लिक करें.

 -रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा

-भविष्य के लिए इसे डाउनलोड कर लें और इसका एक प्रिंट आउट भी अपने पास रख लें.

झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट Haryana Board Class 12 HBSE 12th Result 2023 Haryana Board 12th Exam Haryana Board Haryana Board Results 2023
Advertisment