Advertisment

HBSE 10th class Result 2023: हरियाणा बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, 65.43% स्टूडेंट्स पास

HBSE 10th class Result 2023: हरियाणा बोर्ड ने जारी किया 10वीं क्लास का रिजल्ट, 65.43% स्टूडेंट्स पास

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
hseb

हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

HBSE 10th class Result 2023 Declered: हरियाणा बोर्ड ने 11वीं क्लास के बाद आज 10वीं कक्षा का बोर्ड रिजल्ट भी जारी कर दिया है. 10वीं बोर्ड में 65.43% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. होगा. छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. मार्कशीट चेक करने या डाउनलोड करने के लिए छात्र को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करना होगा, जिसके बाद ही छात्र अपना मार्क्स देख पाएंगे. हरियाणा बोर्ड के 10वीं परीक्षा में कुल 2,96,329 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था. परीक्षा में दो लाख 90 हजार से अधिक बच्चों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था. छात्र परीक्षा खत्म होने के बाद से ही रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे.

परीक्षा में सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत 57.73 रहा. वहीं, प्राईवेट स्कूलों के 75.65 फीसदी बच्चे उत्तीर्ण हुए। 10वीं बोर्ड परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों का प्रभाव अच्छा दिखा है. ग्रामीण क्षेत्रों के 67.35 बच्चे पास हुए हैं, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थी  61.28 उत्तीर्ण हुए हैं.

यह भी पढ़ें: Shani Jayanti 2023 : शनि जयंती के दिन गजकेसरी योग के साथ बन रहा है 3 शुभ योग, 3 राशि वालों को मिलेगी नई नौकरी

2,86,425 परीक्षार्थी में से 1,87,401 पास 

साल 2023 की परीक्षा में 2,86,425 परीक्षार्थी में उपस्थित हुए थे. इनमें से 1,87,401 पास हुए हैं.  37,342 परीक्षार्थियों के कम्पार्टमेंटल आए हैं एवं 61,682 परीक्षार्थी फेल हो गए हैं

ये छात्र रहे फर्स्ट
फतेहाबाद स्थित भूना के न्यू सन राइज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के हिमेश ने प्रथम स्थान हासिल किया है. इसके अलावा सोनीपत माजरा की रहने वाली वर्षा, भिवानी के बुसान के  सोनू ने 498 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. 

द्वितीय स्थान पाने वाले छात्र
फतेहाबाद की लड़की सिमरन, पलवल व मानही के  दिपेश शर्मा और नारनौद, हिसार के एक छात्र 10वीं क्लास में सेंकेंड आए हैं. तीनों छात्रों को 497 अंक प्राप्त हुए हैं.

तीसरे स्थान पर रहे ये छात्र
तृतीय स्थान छात्रा पानीपत की शिवानी शर्मा, राजकीय कन्या हाई स्कूल, कावी, पानीपत, फरीदाबाद की स्वीटी कुमारी,  हिसार की याशी, पानीपत की तम्ना, पलवल की दिपांशी और करनाल की ज्योति रानी तीसरे स्थान पर हैं. इन सभी को 496 अंक प्राप्त हुए हैं. 

बता दें कि पिछले साल, कुल पास प्रतिशत 87.08% था. इस बार 65.43 फीसदी बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं. यानी इस बार का रिजल्ट पिछले बार के मुकाबले कमजोर है. हरियाणा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 25 मार्च तक आयोजित की गई थी. वहीं, 12वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 28 मार्च तक चली थी. सोमवार को जारी हुए 12वीं क्लास के रिजल्ट में 81.65% स्टूडेंट्स पास हुए हैं.

10वीं बोर्ड का रिजल्ट ऐसे चेक करें?
स्टेप-1:  हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
 स्टेप-2: 10वीं कक्षा के परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप-3: अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरें.
 स्टेप-4: सबमिट बटन पर क्लिक करें.
स्टेप-5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा
 स्टेप-6: भविष्य के लिए उसे डाउनलोड कर लें और एक हार्ड कॉपी रख लें

Source : News Nation Bureau

Haryana Board Class 10 Haryana Board Results Haryana Board has released class 10th result Haryana Board 10th Exam
Advertisment
Advertisment