HBSE 10th Result Out: हरियाणा बोर्ड में दसवीं के परिणाम जारी, जानें कितना रहा पास प्रतिशत

HBSE 10th Result Out: हरियाणा बोर्ड 10वीं 2024 के रिजल्ट जारी हो गए हैं. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वी.पी. यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 10वीं कक्षा के परिणाम को जारी किया.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
CBSE 10th Result

HBSE 10th Result Out( Photo Credit : file photo)

Advertisment

HBSE 10th Result Out:  हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 जारी कर दिया गया है. छात्रों का अब इंतजार खत्म हो चुका है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ.वी.पी.यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि 10वीं कक्षा के परिणाम घोषित हो चुके हैं. इस वर्ष करीब दो लाख ज्यादा छात्रों ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा दी है. डॉ. यादव के अनुसार, सैकेंडरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 95.22 फीसदी रहा. वहीं स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के परिणाम 88.73 फीसदी तक रहा है. बोर्ड अध्यक्ष ने सभी छात्र-छात्राओं को उनके बेहतर परिणामों को लेकर बधाई संदेश दिया.

2,86,714 परीक्षार्थी ने भाग लिया

उन्होंने बताया कि 10वीं की परीक्षा में 2,86,714 परीक्षार्थी ने भाग लिया था. इनमें से 2,73,015 पास हुए. वहीं 3,652 परीक्षार्थियों के परिणाम (E.R.) एसेंशियल रिपीट रहा. इसका अर्थ है कि ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा में फिर से बैठना होगा. 

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: वाराणसी में अजब चुनाव की गजब कहानी, PM Modi के सामने चुनाव लड़ने आ रहे हैं अनोखे प्रत्याशी

लड़कियों ने लड़कों से मारी बाजी

इस परीक्षा में 1,37,167 छात्राओं में से 1,32,119 उत्तीर्ण हुईं. इनकी पास प्रतिशतता 96.32 रही. वहीं 1,49,547 छात्रों में से 1,40,896 पास हुए. इनकी पास प्रतिशतता 94.22 रही. इस तरह से लड़कियों ने लड़कों से 2.10 फीसदी से अधिक पास प्रतिशतता दर्ज की है. 

ये भी पढ़ें: 'टीएमसी ने बंगाल को घोटाले का गढ़ बना दिया', बैरकपुर में ममता सरकार पर बरसे PM मोदी

पास प्रतिशतता में जिला पंचकुला सबसे बेहतर

उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूलों में पास प्रतिशतता 93.19 रही. वहीं प्राइवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 97.80 तक रही. इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 95.24 तक रही है. वहीं शहरी क्षेत्र स्टूडेंट की पास प्रतिशतता 95.18 तक है. उन्होंने बताया कि पास प्रतिशतता में जिला पंचकुला सबसे बेहतर. वहीं जिला नूंह पायदान में सबसे नीचे रहा.  बोर्ड अध्यक्ष के अनुसार, यह परिणाम आज शाम से डाउनलोड किया जा सकता है. संबंधित विद्यालयों/संस्थाओं की ओर से बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपनी यूजर आईडी व पासवर्ड लॉगिन कर सकते हैं. इसे डाउनलोड भी किया जा सकता है. कोई स्कूल अगर इस समय सीमा तक परिणाम नहीं पा पाता है तो इसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगा.

Source : News Nation Bureau

newsnation HBSE 10th Result Out Haryana board 10th result 2024 hbse haryana board result hbse 10th class result 2024 hbse haryana board result 10th class
Advertisment
Advertisment
Advertisment