Advertisment

ICSE, ISC Result 2023: 10वीं, 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित, छात्र फटाफट चेक करें रिजल्ट

ISC ICSE 10वीं कक्षा के परिणाम में कुल छात्रों का पास प्रतिशत 98.94% है, जो पिछले साल की तुलना में 1.03 प्रतिशत अंक कम है.

author-image
Prashant Jha
New Update
icse exam

ISC ICSE बोर्ड का परिणाम जारी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

CISCE ICSE-ISC Results 2023: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की ओर से आज 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी कर दिए गए. रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे छात्र आईसीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर देख सकते हैं और यहां से अपना रिजल्ट डाउनलोड भी कर सकते हैं. इसके अलावा छात्रों को डिजीलॉकर पर भी देखने की सुविधा प्रदान की गई है. छात्र अपना रिजल्ट आईसीएसई बोर्ड परिणाम 2023 को डिजीलॉकर पर चेक कर सकते हैं.  ISC ICSE 10वीं कक्षा के परिणाम में कुल छात्रों का पास प्रतिशत 98.94% है, जो पिछले साल की तुलना में 1.03 प्रतिशत अंक कम है. वहीं, 12वीं क्लास के छात्रों का कुल पास प्रतिशत 96.93% है, पिछले वर्ष के मुकाबले 2.45 अंक की कमी है. 

बता दें कि इस बार ICSE-ISC की बोर्ड परीक्षा में करीब ढाई लाख बच्चों ने हिस्सा लिया था. CISCE के दसवीं और बारहवीं बोर्ड परिणामों में लड़कियों ने बाजी मारी है. आईसीएसई में 99.21 फीसदी छात्रा और 98.71 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. वहीं, आईएससी में 98.01% लड़कियां और 95.96% लड़के पास हुए हैं.

यह भी पढ़ें:  कर्नाटक के DGP प्रवीण सूद होंगे CBI के नए डायरेक्टर, जानें डी के शिवकुमार से क्यों है 36 का आंकड़ा

छात्र आईएससी का रिजल्ट SMS के जरिए भी हासिल कर सकते हैं

छात्र आईसीएसई और आईएससी का रिजल्ट SMS के जरिए भी प्राप्त कर सकते हैं. छात्र सबसे पहले अपने मोबाइल मैसेज बॉक्स में जाएं. क्रिएट मैसेज में ISC स्पेस देकर अपनी Unique Id टाइप करें फिर इस मैसेज को 09248082883 नंबर पर भेज दें. उधर से रिवर्ट मैसेज में रिजल्ट आ जाएगा. आईएससी परिणाम के लिए छात्र परीक्षा देने के बाद से इंतजार कर रहे थे. आज छात्रों के इंतजार पर विराम लग गया. 

ऐसे चेक करें रिजल्ट cise results 2023
सबसे पहले Cisce.org पर जाएं.
"आईसीएसई परिणाम" पर क्लिक करें.
फिर यूनिक आईडी और इंडेक्स नंबर दर्ज करें.
'सब्मिट' बटन पर क्लिक करें.
आईसीएसई 10वीं का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर शो कर जाएगा. 

ISC 12वीं रिजल्ट में ये रहे टॉपर्स 

इप्शिता भट्टाचार्य - 399,  99.75 फीसदी.
मान्या गुप्ता - 399,  99.75 फीसदी.
 रिया अग्रवाल - 399, 99.75 फीसदी.
 सुभम अग्रवाल - 399, 99.75 फीसदी.
 मोहम्मद आर्यन तारिक - 399, 99.75 फीसदी.

ICSE Results Icse Declaration Date ICSE Board Exams ICSE 12th Exam ICSE ISC Result 2023 ICSE ISC Result 2023 declared ICSE ISC Result ICSE ISC Result 2023 released
Advertisment
Advertisment
Advertisment