Advertisment

JAC Supplementary Exam 2024: जैक सप्लीमेंट्री परीक्षा की शेड्यूल जारी, इस दिन से एग्जाम शुरू

JAC 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दिया गया है. जैक बोर्ड के आधिकारिक नोटिस के अनुसार, जैक सप्लीमेंट्री परीक्षा 9 जुलाई से आयोजित की जाएगी.

author-image
Priya Gupta
एडिट
New Update
JAC Board 2024

JAC Board 2024 ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

JAC Supplementary Exam 2024: झारखंड एकैडमिक काउंसील (JAC) 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दिया गया है. जैक बोर्ड के आधिकारिक नोटिस के अनुसार, जैक सप्लीमेंट्री परीक्षा 9 जुलाई से आयोजित की जाएगी. छात्रों को परीक्षा केंद्र पर अपना JAC 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री 2024 एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य है. जैक सप्लीमेंट्री 2024 एडमिट कार्ड पहले ही जारी हो गया है. परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है.

पास होने के लिए चाहिए इतना नंबर

जो छात्र जैक बोर्ड मेन परीक्षा में पास नहीं हो पाए हैं वे सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे केवल वही स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं जो एक या दो विषय में फेल हुए हो. स्टूडेंट्स अपने अंकों में सुधार के लिए JAC 10वीं, 12वीं 2024 पूरक परीक्षा में बैठने का मौका दिया गया है. इस परीक्षा में पास होने के बाद स्टूडेंट्स कॉलेज में एडमिशन लेने के पात्र होंगे. इस परीक्षा में जो पास नहीं हो पाएंगे उन्हें अगले साल एग्जाम देना होगा. JAC बोर्ड सप्लीमेंट्री 10वीं, 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए प्रत्येक विषय के साथ-साथ कुल मिलाकर न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करना आवश्यक है.

टाइम से पहुंचे एग्जाम सेंटर

JAC 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री 2024 परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी. जैक सप्लीमेंट्री परीक्षा सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट से अधिक देरी होने पर अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा. जैक कक्षा 10, 12 दोनों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा संबंधित स्कूल द्वारा 18 से 22 जुलाई तक आयोजित की जाएगी. कई एग्जाम के सप्लीमेंट्री एग्जाम डेटशीट जारी की जा रही है. जैक बोर्ड परीक्षा के नतीजे जल्द ही जारी किए जाएंगे. रिजल्ट की डेट जल्द घोषित हो जाएगी. सप्लीमेंट्री परीक्षा के कम से कम 10 दिन के बाद नतीजे जारी होने की उम्मीद की जा सकती है. 

एजुकेशन न्यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहे Newsnation के साथ.

ये भी पढ़ें-दिल्ली यूनिवर्सिटी ने जारी किया नए सत्र का एकैडमिक कैलेंडर, देखिए कब से शुरू होंगी क्लासेस और एग्जाम

ये भी पढ़ें-CBSE CTET Exam 2024: सीबीएसई ने जारी किया सीटेट एडमिट कार्ड, इस लिंक से करें डाउनलोड

Source : News Nation Bureau

JAC Results JAC Board JAC Exam
Advertisment
Advertisment