Advertisment

JAC 12th Result 2020: झारखंड बोर्ड इंटर का रिजल्ट जारी, यहां चेक करें स्कोर

JAC 12th Result 2020, Jharkhand Board Class 12th Result 2020: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) आज शुक्रवार 17 जुलाई को 12वीं कक्षा की बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
Result

झारखंड बोर्ड इंटर का रिजल्ट जारी( Photo Credit : प्रतिकात्मक फोटो )

Advertisment

JAC 12th Result 2020, Jharkhand Board Class 12th Result 2020: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) आज शुक्रवार 17 जुलाई को 12वीं कक्षा की बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया. परीक्षा 11 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित की गई थी. इस साल कॉमर्स का 77.37%, साइंस स्ट्रीम – 58.99% और आर्ट्स स्ट्रीम का 82.53 पास प्रतिशत रहा है. परीक्षा में करीब तीन लाख छात्र शामिल हुए थे.

JAC कक्षा 12 की परीक्षा में बैठने वाले करीब तीन लाख छात्र आज अपना स्कोर चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in या jacresults.com पर जाएं. छात्र वेबसाइट पर विजिट कर अपने एग्‍जाम रोल नंबर आदि जानकारी दर्ज करके अपना रिजल्‍ट चेक करें. झारखंड के मानव संसाधन विकास मंत्री जगरनाथ महतो शुक्रवार शाम 5 बजे जेएसी कार्यालय में परिणामों की घोषणा की.

इसे भी पढ़ें: ऑनलाइन कक्षा का समय तय करने संबंधी दिशा निर्देशों से स्कूलों को हो रही परेशानी

झारखंड बोर्ड इंटर का रिजल्ट मई महीने में घोषित किए जाते हैं. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से रिजल्ट जारी करने में देरी हुई. रिजल्‍ट jac.jharkhand.gov.in, jac.inic.in और jacresults.com पर लाइव किया गया है. यहां जाकर आप अपने रिजल्ट देख सकते हैं. 

लड़कियों ने तीनों स्ट्रीम में मारी बाजी

कॉमर्स स्ट्रीम में 77.37 प्रतिशत छात्र पास हुए. इस स्ट्रीम में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया. लड़कियों का पास प्रतिशत 84.74% है जबकिलड़कों के लिए यह 71.17% है.

वहीं, साइंस में भी लड़कियों ने बाजी मार ली है. साइंस में 57.72 फीसदी लड़के पास हुए जबकि लड़कियां 61.73 फीसदी पास हुई हैं.

आर्ट्स में लड़के 79.94 फीसदी पास हुए जबकि लड़कियां 84.20 फीसदी पास हुईं. मतलब तीनों स्ट्रीम में लड़कियों ने कमाल कर दिखाया है.

तीनों स्ट्रीम में इतने बच्चे हुए फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिविजन 

साइंस स्ट्रीम में 17441 स्टूडेंट्स ने फर्स्ट डिविजन हासिल की है. 25735 स्टूडेंट्स सेकेंड डिविजन और 1406 थर्ड डिविजन से पास हुए हैं.

वहीं, कॉमर्स में 7195 स्टूडेंट्स ने फर्स्ट डिविजन हुए हैं. 13012 स्टूडेंट्स सेकेंड डिविजन और 1555 थर्ड डिविजन से पास हुए हैं.

आर्ट्स में 15982 स्टूडेंट्स ने फर्स्ट डिविजन हुए हैं. 71118 स्टूडेंट्स सेकेंड डिविजन और 18124 थर्ड डिविजन से पास हुए हैं.

Source : News Nation Bureau

JAC board result JAC 12th Arts Result 2020 JAC Result 2020
Advertisment
Advertisment
Advertisment