JEE Advanced Admit Card 2023: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी (IIT) की ओर से संयुक्त प्रवेश परीक्षा - एडवांस्ड (JEE Advanced 2023) टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. परीक्षार्थी एडमिट कार्ड का इंतजार कर ही रहे थे. आज आईआईटी गुवाहाटी ने एडमिट कार्ड जारी कर दिया. जेईई एडवांस्ड हॉल टिकट जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in से डाउनलोड किया जा सकता है. 2023 के जेईई एडवांस्ड हॉल टिकट का डाउनलोड के लिए लिंक को एक्टिव कर दिया गया है. आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर यह लिंक सक्रिय है. अभ्यर्थी यहां से अफना हॉल टिकट डाउनलोड कर हार्ड कॉपी अपने पास रख सकता है. सेंटर पर जाने के दौरान परीक्षार्थियों को इसकी जरूरत पड़ेगी. परीक्षा तिथि तक, उम्मीदवार अपने आईआईटी जेईई हॉल टिकट का उपयोग कर सकते हैं. बता दें कि 04 जून, 2023 जेईई एडवांस्ड परीक्षा होनी है. इस दिन तक एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहेगा.
परीक्षा दो पालियों में होगी आयोजित
जेईई एडवांस्ड 2023 पेपर 1 और पेपर 2 की परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी. सुबह 09 बजे से दोपहर 12 बजे और दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होंगी. परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले पहुंचना होगा. परीक्षा देने जाने से पहले परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
यह भी पढ़ें: मॉस्को में पुतिन से मिलने के बाद बेलारूस के राष्ट्रपति लुकाशेंको की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
-उम्मीदवार सबसे पहले जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
वेबसाइट के होम पेज पर 'जेईई एडवांस्ड एडमिट कार्ड 2023' वाले लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद अपने लॉग इन क्रेडेंशियल्स (जन्म तिथि, रोल नंबर आदी) के साथ लॉग इन करें.
अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा, उस पर अंकित सभी विवरण देखें.
इसे पीडीएफ के रूप में डाउनलोड करें और परीक्षा हॉल में ले जाने के लिए प्रिंट आउट भी लें.
Source : News Nation Bureau