Advertisment

JEE Advanced AAT 2024: जेईई एडवांस्ड आर्किचेक्टर एप्टीट्यूट टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, jeeadv.ac.in पर भरें फॉर्म

JEE Advanced AAT 2024: IIT मद्रास ने जेईई एडवांस्ड आर्किचेक्टर एप्टीट्यूट टेस्ट (AAT) के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक हैं तो आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर 10 जून शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.

author-image
Priya Gupta
एडिट
New Update
JEE Advanced AAT 2024

JEE Advanced AAT 2024( Photo Credit : Social Media)

JEE Advanced AAT 2024: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास (IIT मद्रास) ने जेईई एडवांस्ड आर्किचेक्टर एप्टीट्यूट टेस्ट (AAT) के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा को पास किया गया है और वे इच्छुक हैं तो आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर 10 जून शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए केवल वही उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने जेईई एडवांस्ड पास किया है. जेईई एडवांस्ड एडवांस्ड आर्किचेक्टर एप्टीट्यूट टेस्ट का आयोजन 12 जून को सुबह 9 बजे किया जाएगा. इसके परिणाम 14 जून को शाम 5 बजे जारी किया जाएगा. 

Advertisment

बी. आर्क में एडमिशन के लिए एग्जाम अनिवार्य

 आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट आईआईटी खड़गपुर, IIT बीएचयू और IIT रुड़की में बी. आर्क कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए छात्रों के लिए ये प्रवेश परीक्षा देना अनिवार्य है. जेईई एडवांस्ड 2024 में पेपर 1 और 2 दोनों में कुल मिलाकर 1,80, 200 छात्र शामिल हुए थे, जिसमें 48, 248 छात्रों ने शामिल किए थे. इस साल  139180 लड़कों ने परीक्षा दी थी.  जेईई एडवांस्ड टॉपर्स की बात करें तो रैंक 1 लाने वाले वेद लाहोती, रैंक 2 आदित्य रैंक 3 भोगलापल्ली संदेश, रैंक 4 रिदम केडिया रैंक 5 पुट्टी कुशल कुमार है.

JEE Advanced AAT 2024: ऐसे करें खुद को रजिस्टर

जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक साइट jeeadv.ac.in पर जाना होगा.

इसके बाद होम पेज पर "JEE Advanced AAT 2024" लिंक पर क्लिक करें.

अब लॉग इन करने के लिए अपनी रजिस्ट्रेशन डिटेल्स दर्ज करें.

फिर निर्देशानुसार एएटी 2024 आवेदन फॉर्म भरें.

मांगी गई डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और आवेदन फीस का भुगतान करें.

सभी जानकारी को दोबारा चेक करें और एएटी 2024 फॉर्म जमा करें.

Advertisment

JEE Mains परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को जेईई एडवांस्ड परीक्षा में बैठने को मौका मिलता है. इसमें भी केवल वहीं उम्मीदवार शामिल होते हैं जिन्होंने जेईई मेन्स में रैंक 2.5 तक लाया हो. यानी 2.5 लाख वाले उम्मीदवार ही जेईई एडवांस्ड एग्जाम में शामिल होने के पात्र होते हैं.

एजुकेशन न्यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहे Newsnation के साथ. 

ये भी पढ़ें-BSF Recruitment 2024: हेड कांस्टेबल और ASI के पदों पर आवेदन शुरू, ऐसे मिलेगी ये सरकारी नौकरी

ये भी पढ़ें-SWAYAM Result: एनटीए ने जारी किया SWAYAM का रिजल्ट, exam.nta.ac.in पर लिंक एक्टिव

Source : News Nation Bureau

JEE Advanced JEE Advanced Exam jee advanced result
Advertisment
Advertisment