Jharkhand 10th 12th Results 2023: झारखंड एकेडमिक काउंसिल, (JAC) जल्द ही झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा. संभावना जताई जा रही है कि झारखंड बोर्ड आज या कल में बोर्ड का रिजल्ट जारी कर देगा. झारखंड बोर्ड रिजल्ट 2023 जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट- jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर चेक किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं के परिणाम 21 मई, 2023 को आने की उम्मीद है. हालांकि, आधिकारिक रूप से इस बारे में कोई जानकारी अभी साझा नहीं की गई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि बोर्ड आज ही परिक्षा परिणाम जारी कर सकता है. वैसे आज रविवार है. बोर्ड परिणाम आने की संभावना कम है, लेकिन मीडिया रिपोर्टस की मानें तो झारखंड बोर्ड आज परिक्षा परिणाम जारी कर सकता है.
झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं के परिणाम शिक्षा मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जारी कर सकते हैं. लिंक आधिकारिक वेबसाइटों- jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर जारी किए जाएंगे. झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 14 मार्च से 03 अप्रैल, 2023 तक आयोजित की गई थी. झारखंड बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 14 मार्च से 05 अप्रैल, 2023 तक आयोजित की गई थी.
यह भी पढ़ें: Conjunctivitis Symptoms : Pink Eye है खतरनाक! जानें क्या हैं इसके लक्षण और कैसे करें बचाव
एसएमएस के जरिए ऐसे करें चेक
टाइप करें JHA10 स्पेस और अपना रोल नंबर डाले और फिर इस मैसेज को 5676750 पर भेज दें. उसी नंबर पर थोड़ी ही देर में रिजल्ट आ जाएगा.
JAC Results 2023: कैसे डाउनलोड कर पाएंगे रिजल्ट?
छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट-jacresults.com andjac.jharkhand.gov.in पर विजिट करें.
कक्षा 10वीं या 12वीं के लिए जेएसी बोर्ड रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें.
लॉग इन के लिए एक नया पेज खुलेगा.
अपना रोल नंबर और अन्य विवरण दर्ज करें.
जेएसी स्कोर कार्ड की जांच करें और इसे डाउनलोड करें.
भविष्य के संदर्भों के लिए एक प्रिंट आउट ले लें.