JKBOSE Class 10 Result 2020 : जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने कश्मीर डिवीजन में 10वीं कक्षा के लिए आयोजित बोर्ड परीक्षाओं (Board Exams) के नतीजे जारी कर दिए हैं. परीक्षा के परिणाम (Exam Results) को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं. इस बार की कश्मीर जोन में बोर्ड परीक्षाओं में कुल 75,132 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था. इनमें से 56,384 छात्र परीक्षा में सफल घोषित हुए हैं, जबकि 18,626 छात्र-छात्राएं अनुत्तीर्ण हुए हैं. कश्मीर डिवीजन में 10वीं की क्लास में 75 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. जिन छात्रों ने कश्मीर रीजन (Kashmir division) 10वीं नियमित कक्षाओं की परीक्षाएं दी हैं, वो बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (jkbose.ac.in) पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
JEE Main Exam 2021: नई शिक्षा नीति लागू, 13 भाषाओं में आयोजित हुई परीक्षा
ऐसे करें चेक JKBOSE 10वीं के नतीजे
- अपना 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम और मार्कशीट देखने के लिए आपको सबसे पहले बोर्ड की वेबसाइट (jkbose.ac.in) पर विजिट करना होगा.
- वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर आपको कश्मीर एन्नुअल रेगुलर एग्जाम के नतीजों के लिए लिंक दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद नया पेज ओपन होगा, जहां आपको अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करना होगा.
- इस तरह से छात्र अपना रिजल्ट और मार्कशीट स्क्रीन पर देख पाएंगे. छात्र रिजल्ट का प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर सकते हैं.
गुजरात बोर्ड 10वीं (SSC) रिजल्ट 2021 GSEB SSC Results 2021 Gujarat Board class 10th result 2021
JKBOSE के बारे में जानिए...
जम्मू और कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की स्थापना जम्मू और कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन एक्ट, 1975 के तहत एक कानून के माध्यम से की गई थी.
पंजाब बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2021, Punjab Class 12th Results, Punjab Board 12th Result 2021, pseb.ac.in
बोर्ड के कार्य:-
- माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक कक्षाओं की सार्वजनिक परीक्षाओं का संचालन करना.
- परीक्षाओं के परिणाम तैयार करना और प्रकाशित करना.
- डिप्लोमा और प्रमाण पत्र देना.
- शिक्षा पर राष्ट्रीय नीति के अनुसार शिक्षा के पाठ्यक्रम, शिक्षा की योजना, पाठ्यक्रम तैयार करना, पाठ्यक्रम और पाठ्यपुस्तकें तैयार करना.
HIGHLIGHTS
- जम्मू कश्मीर बोर्ड ने जारी किए 10वीं के नतीजे
- कश्मीर जोन में जारी हुए 10वीं क्लास के नतीजे
- 10वीं की क्लास में 75 फीसदी स्टूडेंट्स हुए पास
Source : News Nation Bureau