कोरोना वायरस ( Corona Virus ) से उत्पन्न हुई परिस्थितियों के कारण इस साल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द किए जाने के बाद अब कई राज्यों ने भी एक्जाम रद्द कर दिए हैं. इसी कड़ी में गुजरात बोर्ड (Gujarat Board) के बाद अब मध्य प्रदेश की 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को यह फैसला लिया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में 12 वीं बोर्ड की परीक्षाएं इस बार आयोजित नहीं की जाएंगी. बच्चों की जिन्दगी हमारे लिए अनमोल है. जब पूरा देश और राज्य कोरोना को प्रकोप झेल रहा है ऐसे में बच्चों पर परीक्षा का मानसिक बोझ उचित नहीं है. 10 वीं बोर्ड की परीक्षाएं न कराने का निर्णय पहले ही किया गया था, आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर परिणाम घोषित किया जाएगा. अगर 12 वीं का कोई बच्चा बेहतर परिणाम के लिए परीक्षा देना चाहेगा तो विकल्प खुला रहेगा, कोरोना संकट की समाप्ति के बाद वो 12 वीं की परीक्षा दे सकेगा.
यह भी पढ़ेंः सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के काम पर रोक की मांग खारिज, HC के फैसले को SC में चुनौती
उधर, मंगलवार को सीबीएसई की 12 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं रद्द की जा चुकी हैं. मंगलवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को सीबीएसई की बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. सीबीएसई के साथ ही आईसीएसई ने भी 12वीं की बोर्ड परिक्षाएं रद्द करने का निर्णय लिया है. बैठक में निर्णय लिया गया कि बारहवीं कक्षा के छात्रों का परिणाम बेहतर मानदंड के अनुसार समयबद्ध तरीके से घोषित किया जाएगा. हालांकि 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं रद्द किए जाने के फैसले का न केवल छात्र, बल्कि विभिन्न स्कूलों के प्रबंधक, शिक्षक और प्रिंसिपल भी सराहना कर रहे हैं.
Madhya Pradesh Board Class 12 Examination has been cancelled: Chief Minister Shivraj Singh Chouhan pic.twitter.com/luAeAfJ3LS
— ANI (@ANI) June 2, 2021
यह भी पढ़ेंः अंतर्कलह, गठबंधन बनी कांग्रेस के हार का कारण
आपको बता दें कि इससे पहले गुजरात में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया था. इतना ही नहीं, बोर्ड की वेबसाइट gseb.org पर नया टाइम टेबल जारी किया गया था. राज्य शिक्षा बोर्ड ने एक बयान में कहा था कि GSHSEB परीक्षा 1 जुलाई से 16 जुलाई तक आयोजित की जाएगी. बोर्ड ने परीक्षा में कक्षा 12वीं के 6.83 लाख छात्र और कक्षा 10वीं के लगभग 3.5 लाख (रिपीटर्स और बाहरी के लिए) छात्रों के शामिल होने की उम्मीद की थी. हालांकि कोरोना महामारी के दौर में गुजरात में मंगलवार को बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा के एक दिन बाद अब आज 12वीं के एक्जाम को रद्द कर दिया गया है.
Source : News Nation Bureau