मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड के लिये परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है. बोर्ड द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, Madhya Pradesh में कक्षा 10वीं (MPBSE Class 10th) की परीक्षा 3 मार्च 2020 को शुरू होगी और 27 मार्च 2020 तक आयोजित की जाएगी.
इसके साथ ही 12वीं बोर्ड (MPBSE Class 12th) की परीक्षा 02 मार्च को शुरू होगी और वह 31 मार्च तक चलेगी. बताया जा रहा है कि दोनों परीक्षाओं का समय सुबह 9 से 12 बजे तक का होगा. जबकि विकलांग छात्रों के लिये 1 से 4 बजे तक का समय होगा. ऐसे छात्रों की परीक्षा 30 मार्च तक चलेगी और कक्षा 12वीं की परीक्षा 11 अप्रैल तक जारी रहेगी.
यह भी पढ़ें: पिछले 5 साल में 27 IIT छात्रों ने मौत को लगाया गले, RTI में हुआ खुलासा
मध्य प्रदेश बोर्ड (MP Board) ने परीक्षा के लिये गाइडलाइन्स भी जारी किए हैं. छात्रों को 8.30 बजे तक परीक्षा हॉल में पहुंचना होगा. सुबह 8.45 बजे के बाद एग्जामिनेशन हॉल पहुंचने वाले छात्रों को एंट्री नहीं मिलेगी. छात्रों को सुबह 8.50 बजे तक आंसरशीट दे दी जाएगी और प्रश्न पत्र 8:55 बजे बांट दिए जाएंगे. कक्षा 10वीं की परीक्षा सुबह 09:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगी. 10वीं कक्षा के छात्रों के लिये भी एग्जामिनेशन हॉल पहुंचने का समय वही होगा, जो 12वीं के छात्रों के लिये है.
12वीं रेगुलर और वोकेशनल परीक्षाएं दोपहर में 01:00 बजे से 04:00 बजे में आयोजित की जाएगा.
MP Board Class 10th exam time table 2020: चेक करें
3 मार्च 2020: दूसरी और तीसरी भाषा (Second and Third Language)- जनरल - संस्कृत
5 मार्च 2020: NSQF (नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क) - सभी विषय
यह भी पढ़ें:
7 मार्च 2020: सोशल साइंस
9 मार्च 2020: थर्ड लैंग्वेज (जनरल) - उर्दू, मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी
12 मार्च 2020: मैथ्स
16 मार्च 2020: साइंस
19 मार्च 2020: सेकेंड और थर्ड लैंग्वेज(जनरल): अंग्रेजी
23 मार्च 2020: फर्स्ट लैंग्वेज (स्पेशल) - हिन्दी, इंग्लिश, संस्कृत, उर्दू
27 मार्च 2020: सेकेंड और थर्ड लैंग्वेज (जनरल) - हिन्दी
MP Board Class 12th exam time table 2020: चेक करें
02 मार्च: स्पेशल लैंग्वेज हिन्दी (वोकेशनल छात्र)
03 मार्च: स्पेशल लैंग्वेज संस्कृत
04 मार्च: स्पेशल लैंग्वेज इंग्लिश (वोकेशनल छात्र के लिये भी)
05 मार्च: भारतीय संगीत
09 मार्च: सेकेंड लैंग्वेज (जनरल)- हिन्दी, इंग्लिश, संस्कृत, मराठी, उर्दू(वोकेशनल छात्र भी शामिल)
12 मार्च: इंफोर्मेटिक प्रैक्टिस
16 मार्च: इतिहास, फिजिक्स, बिजनेस स्टडीज, कृषि में काम आने वाला इलेक्ट ऑफ साइंस एंड मैथ्स, ड्रॉइंग और पेंटिंग, होम मैनेजमेंट, न्यूट्रिशन और टेक्सटाइल
20 मार्च: सोशियोलॉजी, साइकोलॉजी, एग्रीकल्चर, होम साइंस, एंवायर्नमेंटल एजुकेशन एंड रूरल डेवेलपमेंट+ एंटरप्रन्योरशिप (Voc) फाउंडेशन कोर्स (सिलेबस पर आधारित)
23 मार्च : ड्रॉइंग और डिजाइनिंग
24 मार्च: स्पेशल लैंग्वेज - उर्दू
26 मार्च: बायोलॉजी
यह भी पढ़ें: CAA पर पुलिस से भिड़े जामिया के छात्र, खाईं लाठियां, पुलिस घायल, मेट्रो स्टेशन बंद
27 मार्च: फिजिकल एजुकेशन
30 मार्च: भूगोल, केमिस्ट्री, कॉर्प. प्रोडक्शन एंड हार्टिकल्चर, स्टिल लाइफ एंड डिजाइन, एंटानॉमी फिजियोलॉजी एंड हेल्थ, वोकेशनल कोर्स का तीसरा क्वेशचन पेपर
31 मार्च : NSQF (नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क) - सभी विषय
1 अप्रैल: इकोनॉमिक्स, वोकेशनल कोर्स का पहला पेपर
3 अप्रैल: हायर मैथ्स
4 अप्रैल: बायोटेक्नोलॉजी
7 अप्रैल: पॉलिटिकल साइंस, एनिमल हस्बेंडरी मिल्क ट्रेड, पॉल्ट्री फार्मिंग एंड मिशरी, एलिमेंट ऑफ साइंस, भारतीय कला का इतिहास, बिजनेस इकोनॉमिक्स, वोकेशनल कोर्स का दूसरा पेपर
11 अप्रैल: बुक-कीपिंग और एकाउंटेंसी
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो