गुजरात माध्यमिक बोर्ड के दसवीं के परिणाम सामने आ चुके हैं. रिजल्ट में वड़ोदरा की पानीपूरी बेचकर गुजर बसर करने वाले एक व्यापारी की बेटी ने टॉप कर दिया है. पूनम ने 99.72 पर्सेंटाइल हासिल किया है. इस सफलता से उनका पूरा परिवार खुश है. हर कोई बेटी के परिवार को बधाई दे रहा है. वड़ोदरा में बीते 25 साल से पूनम के पिता पानीपुरी बेच रहे हैं. प्रकाश कुशवाहा की बेटी पूनम ने इस वर्ष गुजरात माध्यमिक बोर्ड में दसवीं कक्षा में टॉप किया है. परीक्षा में उसने 96 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. उसका पर्सेंटाइल 99.72 प्रतिशत है. उसका परिणाम आते ही घर में खुशी और उत्साह का माहौल है. छोटे से घर में रहने वाला कुशवाह परिवार फूला नहीं समा रहा है. प्रकाश कुशवाहा एक छोटा सा चाट का ठेला लगाकर गुजर बसर करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: CBSE 12 Result Toppers List 2024: बोर्ड में त्रिवेंद्रम के स्टूडेंट्स सबसे आगे, झारखंड के आदर्श कुमार सिंह ने किया टॉप
पूनम के परिणाम से घरवालों में खुशी की लहर
पूनम की चाहत है कि वह मेडिकल में जाए. वह डॉक्टर बनना चाहती है. पिता का कहना है कि काफी संघर्ष के बाद पूनम ने यह परिणाम हासिल किया है. पूनम अपने परिवार में हाथ भी बंटाती है. इस दौरान जब भी उन्हें टाइम मिलता है, वो पढ़ाई करतीं. पूनम के परिणाम से उसके घरवालों में खुशी की लहर है. घरवाले उसे आगे की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. मां अनिता कुशवाह का कहना है कि रिजल्ट दो दिन पहले ही जारी हुआ था. पूरा गांव बेटी की सफलता का जश्न मना रहा है.
लड़कियों का रिजल्ट लड़कों के मुकाबले बेहतर रहा
बता दें कि आज ही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE)ने कक्षा 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. इस साल 18 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी. ये रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी किया गया. इस वर्ष कुल पास प्रतिशत 87.98% रहा है. बोर्ड के अनुसार, इस वर्ष लड़कियों का रिजल्ट लड़कों के मुकाबले बेहतर रहा है. यह 6.40 प्रतिशत बेहतर रहा है. परीक्षा में लड़कियों का पास प्रतिशत 91.52 रहा. वहीं 85.12 ट्रांसजेंडर का पास प्रतिशत 50.00% रहा है.
Source : News Nation Bureau