MPBSE Supplementary Exams 2023: 10वीं, 12वीं की पूरक परीक्षा की डेट आई सामने, इस तारीख से शुरू होगा एग्जाम

पूरक परीक्षा की डेटशीट एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर मौजूद है.

author-image
Prashant Jha
New Update
mpseb

कंपार्टमेंट का एग्जाम जारी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

MPBSE Supplementary Exams 2023: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, मध्य प्रदेश ने एमपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं पूरक परीक्षा 2023 की नई डेट जारी कर दी है. कंपार्टमेंट/सप्लीमेंट्री परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी गई है. तारीख की घोषणा एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर मौजूद है. आधिकारिक वेबसाइट के जरिए लोग नई तारीख के बारे में जानकारी जुटा सकते हैं.  एमपी बोर्ड क्लास 10 की पूरक परीक्षा 18 जुलाई से  27 जुलाई 2023 तक चलेगी. वहीं, कक्षा 12 की पूरक परीक्षा 17 जुलाई से 27 जुलाई 2023 तक आयोजित होगी. पूरक परीक्षा एक ही पाली में आयोजित की जाएगी. सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक परीक्षा ली जाएगी.  एमपी बोर्ड 12वीं में कुल 7, 29426 परीक्षार्थियों ने अपना पंजीकरण कराया था, जिसमें से 7, 27044 परीक्षार्थी परीक्षा में मौजूद हुए थे. 12वीं में पास होने वाले छात्रों की संख्या 401366 है. इस साल 12वीं की बोर्ड परीक्षा का पास प्रतिशत 55.28% है, जिसमें 52% फीसदी लड़के और  58.75 फीसदी लड़कियां शामिल हैं. 


एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में मैथ्स और साइंस में नारायण शर्मा ने टॉप किया. कला 12वीं बोर्ड के ऑर्टस में मौली नेमा टॉपर हुई हैं. कॉमर्स में प्रिंसी खेमसारा और बायोलॉजी में विकास द्विवेदी टॉपर की सूची में सबसे ऊपर है. सभी टॉपर्स को  शिक्षा मंत्री ने बधाई दी.

 एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में कुल 9, 46335 परीक्षार्थी बैठे थे, जिनमें नियमित परीक्षार्थियों की संख्या 8,15364 थी. इस साल 63.29 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. नियमित छात्रों का पास प्रतिशत 60.26 और छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 66.47 रहा. 

 एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में नंदानगर इंदौर की रहने वाली मृदुल पाल ने टॉप किया. दूसरे स्थान पर इंदौर की ही प्राची गढ़वाल, सीधी की कीर्तिप्रभा मिश्र और नरसिंहपुर की स्नेहा लोधी हैं. वहीं, तीसरे स्थान पर उमरिया के अनुभव गुप्ता, अकोदिया से अभिषेक परमार, टीकमगढ़ से उन्नति अग्रवाल, छतरपुर की आस्था सिंह राजपूत, डबरा की राधा साहू, ग्वालियर की सुदीक्षा कटारे और बालाघाट की प्रिया ठाकरे हैं. इन सभी टॉपर्स को भी शिक्षा मंत्री ने बधाई दी है. 


ऐसे करें नई डेटशीट डाउनलोड
सबसे पहले एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट- mpbse.nic.in पर जाएं.

होमपेज पर एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री एक्जाम 2023 डेटशीट पर क्लिक करें.

इसपर एक पीडीएफ फाइल खुलेगी, जहां उम्मीदवार परीक्षा तिथियां देख सकते हैं. 

डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसी का एक प्रिंटआउट लें.

M Supplementary Exams 2023 Supplementary Exams MPBSE MPBSE Intermediate Results MPBSE Intermediate 2020 Results mpbse.mponline.gov.in MPBSE MP Board MPBSE Board Result date came in front MPBSE Supplementary Exams 2023 exam date MP Board Supplementary Exam
Advertisment
Advertisment
Advertisment