PSEB 12th Result 2023: पंजाब बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी, सुजान कौर ने 100% अंक प्राप्त कर किया टॉप

PSEB Punjab Board 12th Result 2023 declared : पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने बुधवार को 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस वर्ष लड़कों के मुकाबले लड़कियों का रिजल्ट बेहतर रहा है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
cbse

PSEB 12th Result 2023( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

PSEB Punjab Board 12th Result 2023 declared : पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने बुधवार को 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस वर्ष लड़कों के मुकाबले लड़कियों का रिजल्ट बेहतर रहा है. पंजाब बोर्ड 12वीं में लड़की ने ही टॉप किया है. सुजान कौर 500 में से 500 अंक यानी 100 प्रतिशत अंक प्राप्तकर पूरे राज्य में अव्वल आई हैं. अब अभ्यर्थी पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  Pseb.ac.in पर जाकर अपने रिजल्ट कर सकते हैं. (PSEB Punjab Board 12th Result 2023 declared)

यह भी पढ़ें : Sapna Choudhary Weight Loss: ठंडा पानी पीना छोड़ फैट से फिट हुई सपना चौधरी, ये है सीक्रेट डाइट...

पीएसईबी 12वीं के परिणाम में 92.47 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं. इनमें से 95.14 फीसदी लड़कियां, 90.25 फीसदी लड़कों और 100 फीसदी ट्रांसजेंडरों का पासिंग प्रतिशत रहा है. इस बार सरकारी स्कूल का रिजल्ट 91.86 फीसदी, सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल का परिणाम 91.03 फीसदी और गैर सरकारी स्कूल का परिणाम 94.77 प्रतिशत रहा है. पंजाब बोर्ड 12वीं में गुरदासपुर जनपद का सबसे अच्छा परिणाम रहा है. आपको बता दें कि पंजाब बोर्ड 12वीं में सफल अभ्यर्थियों में खुशी का माहौल है. पंजाब बोर्ड कक्षा 12वीं के एग्जाम 20 फरवरी से लेकर 20 अप्रैल तक कराए गए थे, जिनमें से तीन लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. (PSEB Punjab Board 12th Result 2023 declared)

यह भी पढ़ें : Top 5 richest person: अरबपतियों की लिस्ट में बड़ा फेरबदल, अडानी ने लगाई लंबी छलांग

ऐसे चेक करें पंजाब बोर्ड 12वीं के रिजल्ट (Punjab Board PSEB 12th Result 2023)

  • सबसे पहले पंजाब 12वीं के छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं
  • वहां Results पर क्लिक करें, जिससे आपके सामने विवरण दर्ज करने के लिए एक पेज खुल जाएगा.
  • रिजल्ट देखने के लिए जन्म तिथि, पंजीकरण संख्या, रोल नंबर और ईमेल आईडी जैसे लॉगिन विवरण दर्ज डालें.
  • इसके बाद आपका रिजल्ट खुलकर आ जाएगा. रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें या फिर से सेफ कर लें

Source : News Nation Bureau

Punjab Board PSEB 12th Result 2023 PSEB 12th Result 2023 PSEB 12th Topper list 2023 Punjab Board 12th Result 2023 psebacin Punjab Board 12th Topper list 2023
Advertisment
Advertisment
Advertisment