Punjab Board 10th Results: पंजाब में सरकारी और ग्रामीणों क्षेत्रों का प्रदर्शन उम्दा, जानें अपडेट

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 26 मई को कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया

author-image
Prashant Jha
New Update
girls

लड़कियां पास( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

पंजाब के लाखों छात्रों का इंतजार शुक्रवार को खत्म हो गया. पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 26 मई को कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया. परीक्षा परिणाम में ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों ने बाजी मारी. पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड का 10वीं का परिणाम 97.54 प्रतिशत रहा. इसमें सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत 97.76 है.वहीं, निजी स्कूलों का पास प्रतिशत 97 रहा. लड़कियों का पास प्रतिशत 98.46 रहा. खुशी की बात है कि मैरिट लिस्ट में पहले तीन स्थानों पर छात्राओं का दबदबा रहा.  पहला स्थान गगनदीप कौर ने पाया है, इन्हें 650/650 यानी 100 % मार्क्स प्राप्त किया है. नवजोत ने 650 अंकों में 648 अंक लाकर दूसरा स्थान हासिल किया है. वहीं, हरमनदीप कौर ने 650 में से 646 स्कोर प्राप्त कर तीसरे स्थान पर हैं. मेरिट सूची में सबसे ऊपर आने वाले बच्चों में दो निजी स्कूल के छात्र हैं. 

पंजाब बोर्ड कक्षा 10 परीक्षा 2023 को पास करने के लिए प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक है. गौरतलब है कि बीते साल लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से अच्छा रहा था. 2022 में दसवीं कक्षा में 99.34 फीसदी छात्राएं पास हुई थीं. लड़कों ने 98.83 प्रतिशत पास प्रतिशत दर्ज किया था. परीक्षा में कुल 3,11,545 विद्यार्थी उपस्थित थे. जिनमें से 126 फेल हो गए थे और 3,08,627 छात्र बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण हुए.

सरकारी और ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों का शानदार प्रदर्शन
दसवीं परीक्षा के परिणाम में सरकारी स्कूलों के बच्चों का दबदबा रहा . 189211 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें से 184974 छात्र पास हुए हैं. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों का भी पास प्रतिशत शानदार दर्ज किया गया है. 

पठानकोट का प्रदर्शन अच्छा
दसवीं के परीक्षा परिणाम में पठानकोट के 99.19 % बच्चों ने पास किया है. पठानकोट का राज्य में सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा. कपूरथला 99.02 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान वाला जिला रहा. वहीं, 98.97 प्रतिशत के साथ  अमृतसर तीसरे स्थान पर रहा.

Source : News Nation Bureau

Punjab board result Punjab Board 10th Results
Advertisment
Advertisment
Advertisment