Advertisment

BSER RBSE: 12 मार्च से शुरू होगी राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा, यहां चेक करें पूरा शेड्यूल

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board, BSER-RBSE) ने 10वीं बोर्ड परीक्षा (Rajasthan Board Exam) के लिए अपना टाइम टेबल या परीक्षा का शेड्यूल (Rajasthan Board 10th Exam Schedule) जारी कर दिया है.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
BSER RBSE: 12 मार्च से शुरू होगी राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा, यहां चेक करें पूरा शेड्यूल

राजस्थान बोर्ड( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board, BSER-RBSE) ने 10वीं बोर्ड परीक्षा (Rajasthan Board Exam) के लिए अपना टाइम टेबल या परीक्षा का शेड्यूल (Rajasthan Board 10th Exam Schedule) जारी कर दिया है. 10वीं राजस्थान बोर्ड (Rajasthan Board Exam Date and Time) की परीक्षा 12 मार्च से शुरू हो रही है. 10वीं की पहली परीक्षा अंग्रेजी सब्जेक्ट की है. यह परीक्षा सुबह 8.30 से लेकर 11.45 बजे तक आयोजित की जाएगी.

राजस्थान बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, अगर कोई परीक्षार्थी 40 फीसदी या इससे ज्यादा मूक एंव बधिर (Deaf and Dumb) और दिव्यांग है तो उसे 1 घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाएगा. अगर कोई परीक्षार्थी 75 फीसदी या इससे ज्यादा दिव्यांग है तो उनकी सहायता के लिए श्रुतलेखक होगा. परीक्षा के दौरान Calculator, Mobile, Digital Diary, Pager या electronic wrist watch ले जाना मना है.

यह भी पढ़ें: Kamal Haasan की फिल्म Indian 2 के सेट पर बड़ा हादसा, Assistant Director सहित 3 की मौत

Rajastha Board 10th Exam Schedule 

Exam Date Subject Paper Code
12 March 2020 English 02
14 March 2020 Hindi  01
16 March 2020 Urdu, Gujarati, Sindhi, Punjabi, Sanskrit
18 March 2020 Science 07
20 March 2020 Social Science 08
23 March 2020 Mathematics 09

यह भी पढ़ें: IGNOU TEE Result Dec 2019: इग्नू दिसंबर परीक्षा का परिणाम घोषित, यहां करें चेक

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट बोर्ड के द्वारा पिछले साल दिसंबर में ही जारी कर दी गई थी. 12वीं क्लास का बोर्ड का पहला पेपर 5 मार्च 2020 को है जबकि आखिरी पेपर 3 अप्रैल 2020 को आयोजित किया जाएगा. सभी विषयों का पेपर सुबह 8.30 बजे से शुरू होकर 11.45 बजे तक लिया जाएगा. 

HIGHLIGHTS

  • राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा की डेटशेट हुई जारी. 
  • 12 मार्च 2020 से शुरू होगी परीक्षा. 
  • सुबह 8.30 से लेकर 11.45 बजे तक चलेगी परीक्षा. 

Source : News Nation Bureau

Rajasthan Board rbse BSER 10th Exam Schedule
Advertisment
Advertisment
Advertisment