Advertisment

RBSE Exams 2024: राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी, यहां देखें परीक्षा का पूरा शेड्यूल

राजस्थान बोर्ड की डेटशीट के मुताबिक, आरबीएसई बारहवीं की परीक्षा 29 फरवरी से शुरू होकर 4 अप्रैल 2024 तक चलेगी. वहीं, 10वीं की परीक्षा 7 मार्च से शुरू होगी और 30 मार्च 2024 तक चलेगी. राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर देखें

author-image
Prashant Jha
New Update
rbse

राजस्थान बोर्ड की डेटशीट आई सामने( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

RBSE Rajasthan Board Class 10 and 12 Exams 2024: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने कुछ समय पहले ही 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 की तारीख उजागर कर दिया है. 12वीं की परीक्षा इस महीने के अंत में और 10वीं की परीक्षा अगले महीने से शुरू होगी.  राजस्थान बोर्ड की डेटशीट के मुताबिक, आरबीएसई बारहवीं की परीक्षा 29 फरवरी से शुरू होकर 4 अप्रैल 2024 तक चलेगी. वहीं, 10वीं की परीक्षा 7 मार्च से शुरू होगी और 30 मार्च 2024 तक चलेगी. राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in.पर डेटशीट  जारी की है. 10वीं और 12वीं के बच्चों को परीक्षा की तैयारी औऱ रिवीजन के लिए अधिक से अधिक समय है. आगे की तैयारियों को अंतिम रूप दे सकते हैं. आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर भी एग्जाम शेड्यूल देख सकते हैं. 
rajeduboard.rajasthan.gov.in.

राजस्थान बोर्ड 10वीं की डेटशीट

7 मार्च – इंग्लिश, 12 मार्च – हिंदी, 16 मार्च – सोशल साइंस, 20 मार्च – साइंस

22 मार्च - ऑटोमोटिव (101) / ब्यूटी एंड हेल्थ (102) / हेल्थ केयर (103) / इंफॉर्मेशन टेक्नलॉजी एंड आईटी सर्विसेस (104), रिटेल (105) / टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी (106) / प्राइवेट सिक्योरिटी (107) / गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग, टेक्सटाइल्स एंड होम फर्निशिंग (108) / इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर (109) / कृषि (110) / प्लंबर (111) / दूरसंचार (112)। / बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेस एंड इंश्योरेंस (113) / कंस्ट्रक्शन (114) / फूड प्रोसेसिंग (115).

23 मार्च – संस्कृत

27 मार्च – मैथ्स

30 मार्च – थर्ड लैंग्वेज – संस्कृत, उर्दू, गुजराती, सिंधी, पंजाबी, संस्कृत (सेंकेड पेपर).

राजस्थान बोर्ड 12वीं की डेटशीट

29 फरवरी – साइकोलॉजी, 1 मार्च – पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, 2 मार्च – कंप्यूटर साइंस/ इंफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिसेस, 4 मार्च – इंग्लिश कंपलसरी, 5 मार्च – वोकल म्यूजिक, डांस कथक, इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक, 6 मार्च – संस्कृत लिटरेचर (12), संस्कृत लिटरेचर (94) , 9 मार्च – ज्योग्राफी, एकाउंटेंसी, फिजिक्स, 11 मार्च – पेंटिंग, 13 मार्च – हिंदी कंपलसरी, 15 मार्च – इंग्लिश लिटरेचर/ टाइपिंग स्क्रिप्ट (हिंदी), 16 मार्च – फिलॉसफी, जनरल साइंस, 18 मार्च – हिस्ट्री, बिजनेस स्टडीज, एग्रीकल्चर केमिस्ट्री, केमिस्ट्री, 20 मार्च – एनवायरमेंटल साइंस, 21 मार्च – पॉलिटिकल साइंस, जियोलॉजी, एग्रीकल्चर साइंस, 23 मार्च – मैथ्स, 26 मार्च – होम साइंस, 27 मार्च – फिजिकल एजुकेशन, 28 मार्च – इकोनॉमिक्स, क्विक स्क्रिप्ट हिंदी, क्विक स्क्रिप्ट इंग्लिश, एग्रीकल्चरल बायोलॉजी, बायोलॉजी

30 मार्च - ऋग्वेद (44) / शुक्ल यजुर्वेद (45) / कृष्ण यजुर्वेद (46) / सामवेद (47) / अथर्ववेद (48) / न्याय दर्शन (49) / वेदांत दर्शन (50) / मीमांसा दर्शन (51) / जैन दर्शन (52) / निंबार्क दर्शन (53) / वल्लभ दर्शन (54) / सामान्य दर्शन (55) / रामानंद दर्शन (57) / व्याकरण शास्त्र (86) / साहित्य (87) / प्राचीन इतिहास (88) / धर्मशास्त्र (89) / ज्योतिष (70) ) / समुद्रशास्त्र (91) / वास्तुकला (92) / प्रीस्डहुड (93)

1 अप्रैल - हिंदी साहित्य (21) / उर्दू साहित्य (22) / सिंधी साहित्य (23) / गुजराती साहित्य (24) / पंजाबी साहित्य (25) / राजस्थानी साहित्य (26) / फारसी (27) / प्राकृत भाषा (28) / मुद्रण लिपि ( अंग्रेजी) (35)

3 अप्रैल – सोशियोलॉजी

4 अप्रैल - ऑटोमोटिव (101) / सौंदर्य और स्वास्थ्य (102) / स्वास्थ्य देखभाल (103) / सूचना प्रौद्योगिकी और आईटी सेवाएं (104) / खुदरा (105) / यात्रा और पर्यटन (106) / परिधान विनिर्माण, कपड़े और गृह सज्जा (108) / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स (109) सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली (कृषि) (110) / प्लम्बर (111) / दूरसंचार (112). 

Source : News Nation Bureau

rbse Rajasthan Board Exam RBSE Exam 2024 RBSE 10th Exam 2024 RBSE 12th Exam 2024 RBSE Exams 2024 Rajasthan Board Time Table
Advertisment
Advertisment
Advertisment