छत्तीसगढ़ सरकार ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी है. राज्य में बालकों के मुकाबले ज्यादा संख्या में बालिकाएं उत्तीर्ण हुई हैं. राज्य में पहली बार 10वीं में एक बालिका को पूरे 100 प्रतिशत अंक मिले हैं. राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2020 का परिणाम घोषित किया. उन्होंने बताया कि 10वीं में 73.62 और 12वीं की परीक्षा में 78.59 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए.
टेकाम ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में 10वीं के परीक्षा परिणाम में 5.42 प्रतिशत और 12वीं के परीक्षा परिणाम में 0.16 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. स्कूल शिक्षा मंत्री ने बताया, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाई स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2020 में कुल तीन लाख 92 हजार 153 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए. इनमें से तीन लाख 84 हजार 761 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए, जिनमें से एक लाख 78 हजार 079 बालक तथा दो लाख छह हजार 682 बालिकाएं शामिल हुईं.
मंत्री ने बताया, तीन लाख 84 हजार 599 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए है. घोषित परीक्षा परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या दो लाख 83 हजार 157 है अर्थात कुल 73.62 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 76.28 तथा बालकों का प्रतिशत 70.53 है. परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या एक लाख 26 हजार 384 (32.86 प्रतिशत) है. उन्होंने बताया कि मुंगेली जिले के जरहागांव स्थित शाासकीय स्कूल की छात्रा प्रज्ञा कश्यप ने 10वीं में टॉप किया है और उसे पूरे 100 प्रतिशत अंक मिले हैं.
स्कूल शिक्षा मंत्री ने बताया कि हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा वर्ष 2020 में कुल दो लाख 77 हजार 563 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए. इनमें से दो लाख 75 हजार 736 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए. जिनमें से एक लाख 29 हजार 315 बालक तथा एक लाख 46 हजार 421 बालिकाएं सम्मिलित हुई. उनमें से दो लाख 75 हजार 495 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए. घोषित परीक्षा परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या दो लाख 16 हजार 526 है अर्थात कुल 78.59 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 82.02 तथा बालकों का प्रतिशत 74.70 है. परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 72 हजार 385 (26.27 प्रतिशत) है.
उन्होंने बताया कि 12वीं की परीक्षा में मुंगेली जिले के सरस्वती शिशु मंदिर के टिकेश वैष्णव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. टिकेश ने 97.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आज जारी कक्षा दसवीं, बारहवीं की परीक्षा में प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं और बधाई दी है.
बघेल ने कहा है कि जिस तरह विद्यार्थियों ने इन बोर्ड परीक्षाओं के माध्यम से जिन्दगी के एक अहम चरण में सफलता अर्जित की है, उसी तरह भविष्य में भी वे जिन्दगी के हर क्षेत्र में सफलता अर्जित करें और अपने स्कूल, गांव, शहर के साथ-साथ प्रदेश और देश का नाम रोशन करें. मुख्यमंत्री ने परीक्षा में अपेक्षित परिणाम प्राप्त नहीं कर सकने वाले छात्र-छात्राओं को बिना निराश हुए पूरे धैर्य, हिम्मत और मेहनत के साथ निरन्तर अध्ययन करने की सलाह दी और कहा कि वे नई ऊर्जा एवं उत्साह के साथ तैयारी का संकल्प लें. जिससे उन्हें परीक्षा सहित जीवन में सफलता निश्चय मिलेगी.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.cg.nic.in पर जाएं.
वेबसाइट में जाकर रिजल्ट के विकल्प पर क्लिक करें.
दसवीं या बारहवीं के रिजल्ट के विकल्प पर क्लिक करें.
रोल नंबर समेत अन्य डीटेल भरकर सबमिट बटन दबा दें.
आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट खुल जाएगा.
इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें
Source : Bhasha/News Nation Bureau