Advertisment

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की 10वीं, 12वी कक्षा की परीक्षा फीस माफ करने की याचिका

जस्टिस अशोक भूषण, आर. सुभाष रेड्डी और एम.आर. शाह की खंडपीठ ने कहा कि वो कैसे सरकार को इस बारे में दिशा निर्देश जारी कर सकते हैं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Supreme Court

10वीं और 12वीं का परीक्षा शुल्क माफ करने की याचिका खारिज.( Photo Credit : न्यूज नेशन.)

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को उस याचिका को सुनने से इनकार कर दिया जिसमें इस साल 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा फीस माफ किए जाने का आग्रह किया गया था. दलील दी गई थी कि कई परिवार लॉकडाउन के चलते आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. जस्टिस अशोक भूषण, आर. सुभाष रेड्डी और एम.आर. शाह की खंडपीठ ने कहा कि वो कैसे सरकार को इस बारे में दिशा निर्देश जारी कर सकते हैं.

छात्रों और अभिभावकों की ओर से एक एनजीओ ने सुप्रीम कोर्ट में ये याचिका लगाई थी. इससे पहले इसी मुद्दे पर हाई कोर्ट ने कहा था कि कानून का पालन करते हुए और सरकार की नीतियों को देखते हुए ही कोई फैसला लिया जाए. मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने एक छोटी सुनवाई के बाद याचिका खारिज कर दी.

सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया कि लॉकडाउन के चलते लोगों की आमदनी कम हो गई है. वो बहुत मुश्किल से दो वक्त का खाना जुटा पा रहे हैं. याचिका में सलाह दी गई थी कि पीएम केयर फंड से बच्चों की फीस दी जाय.

Source : News Nation Bureau

Supreme Court सुप्रीम कोर्ट याचिका खारिज Corona Lockdown कोरोना लॉकडाउन Examination Fees Rejects Writ Fees Cancelation परीक्षा शुल्क
Advertisment
Advertisment
Advertisment