Advertisment

तमिलनाडु सरकार ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा की कैंसिल, PM से किया ये आग्रह

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने शनिवार को कुछ ढील के साथ लॉकडाउन को एक और सप्ताह यानि कि 14 जून तक बढ़ाने की घोषणा की है. मौजूदा लॉकडाउन 7 जून को खत्म हो रहा है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
examination

तमिलनाडु सरकार ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा की रद्द( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने शनिवार को कुछ ढील के साथ लॉकडाउन को एक और सप्ताह यानि कि 14 जून तक बढ़ाने की घोषणा की है. मौजूदा लॉकडाउन 7 जून को खत्म हो रहा है. यहां जारी एक बयान में स्टालिन ने कहा कि मौजूदा अनुमेय गतिविधि की अनुमति दी जाएगी. कोरोना को लेकर तमिलनाडु सरकार ने बड़ी घोषणा करते हुए 12वीं की बोर्ड परीक्षा कैंसिल कर दी है. राज्य सरकार स्कूल शिक्षा विभाग की अध्यक्षता में एक समिति बनाएगी और छात्रों के आकलन के लिए एक तरीका तय करेगी. साथ ही तमिलनाडु सरकार ने भी पीएम से सभी राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं को रद्द करने का आग्रह किया.

सीएम एमके स्टालिन ने कहा कि कोयंबटूर, नीलगिरी, तिरुपुर, इरोड, सेलम, करूर, नमक्कल, तंजावुर, तिरुवरूर, नागपट्टिनम और मायलादुथुराई में कोविड-19 संक्रमण की अधिकता को देखते हुए निम्नलिखित प्रतिबंधों के अधीन कुछ आवश्यक सेवाओं को 7 जून से अनुमति दी गई है.

  • स्टैंडअलोन प्रावधान/ सब्जी/ फल/ मछली/ मांस की दुकानों को सुबह 6 बजे से शाम के 5 बजे के बीच कार्य करने की अनुमति दी जा रही है.
  • फुटपाथ पर सब्जी/फूल/फल विक्रेता सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे के बीच काम कर सकते हैं.
  • मछली बाजारों और बूचड़खानों को केवल थोक विक्रेताओं के लिए काम करने की अनुमति होगी.
  • सरकारी कार्यालय 30 प्रतिशत कर्मचारियों की संख्या के साथ कार्य कर सकते हैं.
  • उप-पंजीयक कार्यालयों में केवल 50 टोकन जारी किए जाएंगे.
  • माचिस की फैक्ट्रियों में 50 फीसदी मजदूरों को ही जाने की इजाजत है.
  • उपरोक्त के अलावा कुछ अन्य सेवाओं की भी अनुमति दी गई है:
  • निजी हाउसकीपिंग सेवाओं को ई-पास के साथ अनुमति दी जाएगी.
  • इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, बढ़ई, मोटर तकनीशियन और अन्य स्वरोजगार वाले व्यक्तियों को सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे के बीच ई-पास के साथ काम करने की अनुमति होगी.
  • बिजली के सामान, हार्डवेयर, ऑटोमोबाइल कंपोनेंट्स, बुक, स्टेशनरी आइटम, ऑटोमोबाइल सर्विस स्टेशन (बिक्री शोरूम नहीं) बेचने वाली दुकानें सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे के बीच काम कर सकती हैं.
  • साइकिल और दोपहिया मैकेनिक की दुकानें सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे के बीच काम कर सकती हैं.
  • ड्राइवर के अलावा तीन यात्रियों के साथ टैक्सी और दो यात्रियों के साथ ऑटोरिक्शा ई-पास के साथ चल सकते हैं.
  • हिल स्टेशनों की यात्रा करने वाले जिला कलेक्टरों से ई-पास करा सकते हैं.
  • कोयंबटूर, तिरुपुर, सेलम, करूर, इरोड, नमक्कल और त्रिची में स्थित निर्यात इकाइयों के लिए कच्चे माल की आपूर्ति करने वाली निर्यात इकाइयां 10 प्रतिशत कर्मचारियों की संख्या के साथ नमूनों की आपूर्ति के लिए कार्य कर सकती हैं.

Source : News Nation Bureau

corona-virus covid19 Tamil Nadu Government Tamil Nadu 12th board exam
Advertisment
Advertisment