UP Board Compartment Datesheet: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड कक्षा 10, 12 कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. जारी कार्यक्रम के अनुसार,यूपी बोर्ड कक्षा 10, 12 कंपार्टमेंट परीक्षा 20 जुलाई से शुरू होगी.यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 दो अलग-अलग शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. यूपीएमएसपी कक्षा 10 कंपार्टमेंट परीक्षा सुबह 8 बजे से 11:15 बजे तक आयोजित की जाएगी. जबकि, यूपी बोर्ड कक्षा 12 कंपार्टमेंट परीक्षा दोपहर की शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जाएगी.
UP Board Compartment Datesheet Download Link
यहां से करें डाउनलोड डेटशीट
जो छात्र इस कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu पर जाकर यूपीएमएसपी 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा शेड्यूल चेक कर सकते हैं. यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा शेड्यूल को सिंगल पीडीएफ के रूप में जारी किया गया है.इस परीक्षा में केवल वही उम्मीदवार शामिल होते हैं जो अधिकतम दो विषयों में यूपी बोर्ड परीक्षा पास नहीं कर पाए हो. इस परीक्षा के जरिए स्टूडेंट्स अपना साल बचा सकते हैं. साथ ही जो स्टूडेंट्स अपने नंबर को सुधारना चाहते हैं वे कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकते हैं.
टाइम से पहले पहुंचे एग्जाम सेंटर
बोर्ड ने छात्रों से परीक्षा शुरू होने से कम से कम 45 मिनट पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा. छात्रों को परीक्षा केंद्र पर अपना एडमिट कार्ड और वैध आईडी प्रूफ लेकर जाना होगा. अगर छात्र अपना एडमिट कार्ड दिखाने में विफल रहते हैं, तो उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. UP बोर्ड की परीक्षा 14 मई को जारी की गई थी. हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा के लिए 29,47,311 लड़के-लड़कियों ने रजिस्ट्रेशन किया था.
यूपी बोर्ड में 12वीं में 82.60% स्टूडेंट्स पास हुए थे.इंटरमीडिएट में 1 लाख 39 हजार 022 ने परीक्षा छोड़ दी थी. इंटरमीडिएट में 25 लाख 77 हजार 997 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे.सीतापुर के शुभम ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में टॉप किया है.
एजुकेशन न्यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहे Newsnation के साथ.
ये भी पढ़ें-UPSC Mains Exam 2024: जानें कब जारी होगा यूपीएससी मेंस एग्जाम की तारीख, सितंबर-अक्टूबर में एग्जाम होने की उम्मीद
ये भी पढ़ें-UPSC Mains Exam 2024: यूपीएससी मेन्स परीक्षा के लिए डीएएफ फॉर्म जारी, लास्ट डेट से पहले करें अप्लाई
Source : News Nation Bureau