उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं व 12वीं कक्षा का परिणाम आ चुका है. 10वीं बोर्ड में 89.78 फीसदी बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं. बोर्ड एग्जाम में 86.64 % छात्र और 93.34% छात्राएं पास हुए हैं. सीतापुर की छात्रा प्रियांशी सोनी हाईस्कूल में टॉपर बनीं है. प्रियांशी को 10वीं की परीक्षा में 600 में से 590 अंक आए हैं. वहीं, 12 वीं की परीक्षा में 75.52% स्टूडेंट्स पास हुए हैं, इंटरमीडियट एग्जाम में शुभ चपरा ने टॉप किया है. शुभ चपरा ने 500 में से 489 नंबर प्राप्त किए हैं. बता दें कि दसवीं और बारहवीं बोर्ड में 58 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था.
बोर्ड एग्जाम में टॉप आने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुभकामनाएं दी. साथ ही सम्मानित करने का ऐलान किया है. सीएम योगी ने ट्वीट किया. "माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों व गुरुजनों को हृदय से बधाई! आप सभी 'नए उत्तर प्रदेश' के स्वर्णिम भविष्य के आधार स्तंभ हैं. माँ सरस्वती की कृपा से आप सभी का भविष्य उज्ज्वल हो, यही कामना है."
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में राज्य स्तर पर शीर्ष 10 स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को राज्य स्तर पर और जनपद स्तर पर टॉप 10 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को राज्य सरकार की ओर से सम्मानित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: UP Board 12th Result 2023: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं में विद्या मंदिर के बच्चों ने रचा इतिहास, जानें टॉपर के नाम
10वीं बोर्ड में टॉप-10 में लड़कों ने मारी बाजी
यूपी में 10वीं के रिजल्ट में लड़कों ने भी बाजी मारी है. मेरिट लिस्ट में 8 स्थानों पर लड़कों का परचम लहराया है. प्रियांशी ने पहला स्थान और श्रेयसी ने छठा स्थान प्राप्त किया है. बाकी दूसरे, तीसरे, चौथे, पांचवें, सातवें, आठवें, नौवें और 10वें स्थानों पर लड़कों ने कब्जा जमाया है. कानपुर देहात के कुशाग्र पांडे दूसरे स्थान पर हैं. कुशाग्र ने 587 अंक हासिल किए हैं. वहीं, अयोध्या की मिशखत नूर ने 587 अंक लेकर तीसरे स्थान प्राप्त किया है. मथुरा के कृष्णा झा चौथे और पीलीभीत के अर्पित चौथे और पांचवें स्थान पर आए हैं. दोनों को ही 586 अंक मिले हैं.
12वीं बोर्ड में इन बच्चों ने किया टॉप
वहीं, 12वीं में शुभ चपरा ने टॉप किया है. यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में इस बार 75.52 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. शुभ 97.80 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है. शुभ के बाद दूसरे नंबर पर पीलीभीत के छात्र सौरभ गंगवार हैं. सौरभ ने 500 में 486 अंक आए हैं. सौरभ को 97.20 फीसदी नंबर हासिल हुआ. 12वीं बोर्ड में टॉपर्स की सूची में दूसरे नंबर पर अनामिका हैं.
- 10वीं 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी
- टॉप 10 बच्चे होंगे सम्मानित
- सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया ऐलान