UP Board Class 10th and Class 12th Result 2021: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड ने वर्ष 2021 की बोर्ड परीक्षा का परिणाम शनिवार को जारी कर दिया है. इन परिणामों में कक्षा-10 और कक्षा- 12 दोनों का ही परिणाम घोषित कर दिया है. यूपी बोर्ड ने इस परीक्षा परिणाम को बेवसाइट पर भी अपलोड कर दिया है. यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट 2021 का परिणाम 3.35 बजे जारी हो गया था जबकि हाईस्कूल का परिणाम उसके बाद लगभग 4 बजे जारी किया गया. इंटरमीडिएट में कुल 97.88 फीसदी छात्रों को सफलता मिली है. जबकि हाईस्कूल में 99.53 फीसदी छात्रों को सफलता मिली.
यह भी पढ़ें : Bigg Boss के पहले कंटेस्टेंट का हुआ ऐलान, पंजाबी तड़का लगाने आ रही है ये एक्ट्रेस
हाईस्कूल परीक्षा में इस बार कुल 2996011 परीक्षार्थियों में 2982055 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. इस उत्तीर्ण प्रतिशत 99.53% रहा. वहीं, हाई स्कूल की परीक्षाओं में 1668868 बालक तथा 1313187 बालिकाएं पास हुईं. हाई स्कूल में बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.52 व बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.55 रहा.. इस तरह से छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत छात्रों से 0.03 प्रशित अधिक रहा.
यह भी पढ़ें : मिजोरम सीमा विवाद की जांच में शामिल होने को तैयार असम के मुख्यमंत्री
इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 2610247 परीक्षार्थियों में 2554813 परीक्षार्थी हुए पास, जबकि उत्तीर्ण प्रतिशत 97.88 रहा. कुल परीक्षार्थियों में से 1437233 बालक तथा 1117780 बालिकाएं हुई उत्तीर्ण हुईं. वहीं, बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.47 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.40 रहा. असके अलावा इंटरमीडिएट परीक्षा में 62506 परीक्षार्थियों को सामान्य प्रोन्नति दी गई. आपको बता दें कि 10वीं और 12वीं परीक्षा रद्द होने के बाद योगी सरकार ने दोनों कक्षाओं का रिजल्ट तैयार करने के लिए एक फार्मूला तैयार किया था, जिसके इस साल रिजल्ट जारी किया गया है. 10वीं के परीक्षार्थियों का रिजल्ट कक्षा 9 के 50 प्रतिशत अंक और 10वीं प्री बोर्ड में प्राप्तांक अंक के 50 प्रतिशत अंक से तैयार किया गया है. वहीं, 12वीं के परीक्षार्थियों को 10वीं के 50 प्रतिशत, 11वीं के 40 प्रतिशत और 12 वीं प्री बोर्ड के 10 प्रतिशत अंक देकर पास किया गया है.
HIGHLIGHTS
- यूपी बोर्ड ने वर्ष 2021 की बोर्ड परीक्षा का परिणाम शनिवार को जारी
- परिणामों में कक्षा-10 और कक्षा- 12 दोनों का परिणाम घोषित कर दिया गया
- यूपी बोर्ड ने इस परीक्षा परिणाम को बेवसाइट पर भी अपलोड कर दिया है