Advertisment

UP Board Exam: यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू होने में बचे हैं बस 4 दिन, जानें तैयारी के खास Tips

बोर्ड की परीक्षाओं की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होकर 6 मार्च तक चलेंगी.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
UP Board Exam: यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू होने में बचे हैं बस 4 दिन, जानें तैयारी के खास Tips

Up Board Exam 2020( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

UP Board 2020 की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू हो रही हैं. इस परीक्षा को लेकर यूपीएमएसपी (Board of High School and Intermediate Education Uttar Pradesh-UPMSP) या उत्तर प्रदेश बोर्ड ने तैयारियां भी तेज कर दी हैं. बोर्ड की परीक्षाओं की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होकर 6 मार्च तक चलेंगी. यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शहर के 128 सेंटरों पर आयोजित की जाएंगी. इस बार बोर्ड परीक्षा में नकल को लेकर काफी सख्त है. बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों पर कैमरे लगवाए हैं और इनकी मॉनिटरिंग के लिए सेंटर्स भी बनाए गए हैं.
यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2019 की समीक्षा (up board 10th result analysis)
UP बोर्ड की परीक्षाएं (up board exam class 10th) 7 फरवरी से 28 फरवरी 2019 तक हुई थीं. UP Board Exam दो पाली में आयोजित की गई थी. पहली पाली का समय 8 बजे से 11:15 बजे तक और दूसरी पाली 2 बजे से 5:15 बजे तक. यूपी बोर्ड में इस बार कुल 58,06,922 छात्रों (Total number of students in Uttar Pradesh Board Exam in 2019) ने परीक्षा दी जिसमें 31,95,603 स्टूडेंट्स 10वीं (High School) या मैट्रिक और 26,11,319 स्टूडेंट्स 12वीं या इंटरमीडिएट (Intermediate) के थे.
यह भी पढ़ें: पुलवामा हमले की पहली बरसी आज, देश कर रहा है 40 जवानों की शहादत को याद
Important Tips:

  • परीक्षा के लिए कोई नया टॉपिक न पढ़कर पुराने टॉपिक्स को ही दोहराना ठीक रहेगा.
  • पढ़े हुए टॉपिक्स में जो टॉपिक कठिन लग रहा है और पिछले पेपर्स में आया हुआ है उन पर ज्यादा ध्यान दें.
  • नए टॉपिक्स पुराने टॉपिक्स को दोहराने के बाद ही पढ़ें.
  • परीक्षा के दौरान टाइम मैनेजमेंट का सबसे ज्यादा महत्व होता है, आज ही निर्धारित कर लें कि किस टॉपिक को कितना समय देना है.
  • परीक्षा के दौरान रिलैक्स करना भी जरूरी होता है, इसके लिए म्यूजिक सुनना सबसे बेहतर विकल्प है.

यूपी बोर्ड से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां

  • पिछले साल यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा का आयोजन 7 फरवरी से 28 फरवरी के बीच किया गया.
  • यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में 80.07 फीसदी रहा है. यूपी बोर्ड हाईस्कूल 2019 की परीक्षा में गौतम रघुवंशी ने टॉप किया था.
  • कानपुर के गौतम रघुवंशी ने 97.17% मार्क्स स्कोर किए थे.
  • यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2019 में कुल 31,95,603 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।
  • इस बार 27 अप्रैल को दोपहर साढ़े 12 बजे यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित किया गया।
  • यूपी बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने रिजल्ट की तिथि की घोषणा की है।
  • इस बार 10वीं की 1.90 करोड़ उत्तर पुस्तिकाएं जांची गईं।
  • पिछले वर्ष यूपी बोर्ड हाईस्कूल में 75.16 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे।
  • हाईस्कूल और इंटर दोनों में लड़कियों ने बाजी मारी थी।
  • हाईस्कूल में 78.8% लड़कियां और 72.3% लड़के पास हुए थे।
  • 27 अप्रैल को परीक्षा के नतीजे newsstate.com पर चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: हार्दिक पटेल 20 दिनों से लापता, पत्नी ने लगाया गुजरात प्रशासन पर आरोप
आइये जानते हैं यूपी बोर्ड रिजल्ट चेक करने के वो Easy Steps-
#Note- हम यहां आपको 2019 के स्टेप्स दिखा रहे हैं. 2020 के परिणाम भी इसी स्टेप्स को फॉलो करके चेक कर सकेंगे.
#Step 1. सबसे पहले News State वेबसाइट के बोर्ड परिणाम पेज पर विजिट करें.
#Step 2. बोर्ड परिणाम पेज पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- Click Here
#Step 3. आपको रिजल्ट पेज पर UP का रिजल्ट लिंक्स कुछ इस तरह से दिखाई देगा.
#Step 4. 10वीं या 12वीं में से कोई एक चुने.
#Step 5. आपसे आपका रोल नंबर और कुछ अन्य डिटेल्स मांगा जाएगा.
#Step 6. अपना रोल नंबर डालें और Submit के बटन पर क्लिक करें.
#Step 7. आपका रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा.

Source : News Nation Bureau

Upmsp UP Board Results Board Exam 2020 Board Results 2020 UP Board 2020
Advertisment
Advertisment
Advertisment