UP Board Exam : उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा की कॉपियां जांचने वाले टीचरों को अब ज्यादा पैसे मिलेंगे. उत्तर प्रदेश सरकार ने परीक्षा केंद्रों और मूल्यांकन केंद्रों पर कार्यरत प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों और तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की पारिश्रमिक दरों में वृद्धि की है. विशेष सचिव आलोक कुमार ने इस संबंध में 29 अक्टूबर को आदेश जारी किया है, जो शैक्षिक सत्र 2025-26 से लागू होगा.
सचिव की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, केंद्र व्यवस्थापकों को अब हर पाली 100 रुपये और रोजाना 200 रुपये मिलेंगे. अभी तक यह हर पाली में 80 रुपये प्रति व्यक्ति और रोजाना 160 रुपये प्रतिदिन था. इसी तरह अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापकों को हर पाली में 60 रुपये और 120 रुपये प्रति दिन कर दिया गया है. अभी तक यह 53 रुपये प्रति पाली और 106 रुपये रोजाना का था. कक्ष निरीक्षकों को प्रतिदिन 96 रुपये से की जगह अब 100 रुपये मिलेगा.
बाबू को मिलेंगे 40 रुपये
आदेश के मुताबिक, बाबू को 33 रुपये की जगह प्रति शिफ्ट 40 रुपये और बंडल वाहक 16 रुपये की जगह 20 रुपये मिलेंगे. वहीं, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को प्रति शिफ्ट 30 रुपये मिलेगें, जो अब तक इन्हें 26 रुपये 50 पैसे मिलते थे. इसके साथ ही संकलन केंद्र मुख्य नियंत्रक को 67 रुपये की बजाय 75 रुपये और उप नियंत्रक को 53 रुपये की बजाय 60 रुपये दिए जाएंगे.
तृतीय श्रेणी कर्मचारियों का भी पैसा बढ़ा
सचिव की ओर से जारी आदेश के अनुसार, तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों का पारिश्रमिक शुल्क अब 30 रुपये की जगह 40 रुपये रोजाना मिलेंगे. वहीं, चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को 14 रुपये की जगह 20 रुपये रोजाना मिलेंगे.
चायपानी का खर्चा भी बढ़ा
वहीं, चायपानी का खर्चा भी बढ़ा दिया गया है. अब इसके लिए 20 रुपये की जगह 25 रुपये मिलेंगे. कक्ष नियंत्रक का पैसा भी 60 रुपये से बढ़ाकर 75 रुपये रोजाना कर दिया गया है.
ये भी पढे़: Diwali 2024: इन खूबसूरत सजावट के चीजों से ऐसे सजाएं दीपावली पर अपना घर
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)