यूपी बोर्ड 2020 परीक्षा (UP Board Exam 2020) में नकल को लेकर काफी ज्यादा ही सख्त है. बोर्ड ने लखनऊ जिले (Lucknow District Exam Centers) के कई परीक्षा केंद्रों की पहचान कर नकल की लिहाज से संवेदनशील या अतिसंवेदनशील की श्रेणी में बांट दिया है और इन परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड की नजर बनी हुई है. दरअसल यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए बने 112 केंद्रों में 12 अतिसंवेदनशील और 31 संवेदनशील चिन्हित किए गए हैं। इन केंद्रों पर नकल रोकने के लिए पुलिस की भी तैनाती की जाएगी. इन केंद्रों पर दो-दो पर्वेक्षक तैनात किए जाएंगे, एक जिला प्रशासन और दूसरा शिक्षा विभाग की ओर से. वहीं, 112 केंद्रों को 13 सेक्टरों में बांटा गया है। सभी सेक्टरों के लिए एक-एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। परिषद ने सभी डीआइओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह और अन्य अधिकारियों को नकल विहीन परीक्षा कराए जाने के सख्त निर्देश दिए हैं।
-----------------
lucknow-city, UP Board 10th and 12th Exam, Lucknow city auto, UP Commonmanissue, यूपी बोर्ड परीक्षा 2020, UP board exam centers in Lucknow, ultra sensitive centers in Board exam, high security in board exam, CCTV installed in centers of board exam ,News,National News,Uttar Pradesh news Lucknow City Uttar Pradesh hindi news
------------------
अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र में मातेश्वरी वीएचएस बेलवा इंटौंजा, आरडीकेपी इंटर कॉलेज माल, केआर आशिफ अली मांटेसरी इंटर कॉलेज गढ़ी जिन्दौर, देश प्रेमी शिक्षण संस्थान इंटर कॉलेज रामनगर, एसपी सिंह इंटर कॉलेज सैदपुर मड़वाना, जनता इंटर कॉलेज खड़उहां मलिहाबाद, रेवरी विवेकानंद इंटर कॉलेज काकोरी, श्री पटेल आदर्श इंटर कॉलेज एैन खुर्द सरोजनीनगर, हीरा लाला यादव इंटर कॉलेज उत्तरगांव, रामा कांवेंट इंटर कॉलेज अटेसुवा बीकेटी, एलएन एकेडमी इंटर कॉलेज माल, महाबली मेमोरियल इंटर कॉलेज हसनपुर मलिहाबाद शामिल है.
यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड 12th रिजल्ट 2020, UP Board Intermediate Exam Results, upresults.nic.in
संवेदनशील केंद्र
संवेदनशील केंद्रों में डॉ. श्याम सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज कुर्सी रोड, संत श्रीराम इंटर कॉलेज जानकीपुरम, बाल निकुंज इंटर कॉलेज पल्टन छावनी, त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज भरावन कला, काकोरी कन्या इंटर कॉलेज, हीरालाल यादव बालिका इंटर कॉलेज सरोजनीनगर, लखनऊ पब्लिक एकेडमी हायर सेकेंड्री स्कूल बंथरा, जवाहर लाल नेहरू इंटर कॉलेज बहरौली, आरएन जायसवाल इंटर कॉलेज नगराम, शिशु मंदिर गोसाईगंज, लाला गणेश प्रसाद बालिका इंटर कॉलेज गोसाईगंज, अर्जुनगंज विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सेंट पीटर्स स्कूल मोहनलालगंज, सीपीएल पब्लिक इंटर कॉलेज लक्ष्मनपुर, बिमला इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल कमदूमपुर, कुम्भरावां इंटर कॉलेज कुम्भरावां, श्री दुर्गा शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज, मां विंध्यवासिनी इंटर कॉलेज निलमथा, लाला बजरंगी लाल साहू इंटर कॉलेज बर्फ खाना, ब्राइट कैरियर स्कूल न्यू हैदरगंज, विजडम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज चिनहट, टीडी गल्र्स इंटर कॉलेज गोमतीनगर, श्री अयोध्या सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज चिनहट, पायनियर मांटेसरी इंटर कॉलेज विकासनगर, एसबीएन इंटर कॉलेज नरपतखेड़ा पारा, इरम इंटर कॉलेज इंदिरानगर, ब्राइट लैंड इंटर कॉलेज त्रिवेणी नगर, बाल निकुंज इंटर कॉलेज श्रीनगर मोहिबुल्लापुर, सरस्वती विद्या मंदिर इंदिरा नगर, राष्ट्र भारती पब्लिक इंटर कॉलेज कल्याणपुर, एसएसजेडी इंटर कॉलेज फैजुल्लागंज शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं बोर्ड रिजल्ट, UP Board 10th (High School),12th (Intermediate) Result 2020 upresults.nic.in
उत्तर प्रदेश बोर्ड या यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं (हाईस्कूल और इंटरमीडिएट) परीक्षाओं का आयोजन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परीषद (UPMSP) करवाता है. यूपी बोर्ड दसवीं और 12वीं परीक्षा 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन किए जा चुके हैं. 5 सितंबर तक लेट फीस के साथ फार्म भरे जा चुके हैं. वर्ष 2020 में होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का कार्यक्रम भी घोषित कर दिया गया है. इस बार ये परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होने वाली हैं.
एक आंकड़े के मुताबिक, इस बार 10वीं बोर्ड परीक्षा में करीब 55 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. हाईस्कूल की परीक्षा 12 दिन और इंटर की परीक्षाएं 15 दिनों के अंदर समाप्त हो जाएंगी. जबकि अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, इंटरमीडिएट की परीक्षाएं भी इन्हीं तारीखों के आस-पास आयोजित की जानी है. उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम 15 मार्च से शुरू कर मात्र 10 दिन के अंदर खत्म कर लिया जाएगा और 20 से 25 अप्रैल तक परीक्षा परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे.
Source : News Nation Bureau