UP Board Result 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी (UPMSP) की ओर से राज्य में कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. वहीं, 12वीं के नतीजे शाम चार बजे जारी होंगे. परिणाम को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक बोर्ड ने शुक्रवार 17 जून, 2022 को आधिकारिक अपडेट जारी किया था. जिन छात्रों ने इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा में भाग लिया था, वे अपना परिणाम यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि, छात्रों के पास में परिणाम को चेक करने के लिए कई अन्य तरीके भी हैं. छात्र चाहें तो एसएमएस के माध्यम से अपने मोबाइल पर भी परिणाम को चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.
यह भी पढ़ें: UP Board Toppers: टॉप करने वाले छात्रों को सरकार का भारी भरकम इनाम
UPMSP Class 10th Result से जुड़े सारे अपडेट जैसे टॉपर्स लिस्ट, पासिंग पर्सेंटेज, रिजल्ट देखने के लिए डायरेक्ट लिंक आदि जानकारी को यहां दिया जाएगा. बता दें, यह संख्या के लिहाज से देश का सबसे बड़ा बोर्ड है. इस साल, यूपी बोर्ड कक्षा 10, 12 की परीक्षाओं में 51,92,689 छात्रों ने दाखिला लिया और उनमें से 47,75,749 ने परीक्षा दी. केवल 10वीं के छात्रों की बात करें तो वर्ष 2022 में हाई स्कूल परीक्षा में कुल 27,81,645 उम्मीदवार पंजीकृत थे, जिनमें से 25,20,634 परीक्षा में शामिल हुए थे. इन रिजल्ट्स को आप upresults.nic.in से देख पाएंगे.
छात्र चाहे तो इस नंबर पर भी परिणाम चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
-10वीं के परिमाम के लिए UP10ROLLNUMBER टाइप करें और 56263 पर भेज दें.
- 12वीं के परिणाम के लिए UP12ROLLNUMBER टाइप करें और 56263 पर भेज दें.