UP Board Toppers List Declared: यूपी बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. दोनों ही परीक्षाओं में लड़कियों ने बाजी मारी है. हाईस्कूल परीक्षा में सीतापुर की प्राची निगम ने टॉप किया है. वहीं 12वीं की परीक्षा में टॉपर का नाम शुभम वर्मा हैं. वहीं 12 वीं के सकेंड टॉपर में विशु चौधरी, काजल सिंह, राज वर्मा, कशिश मौर्य, चार्ली गुप्ता, कशिश मौर्य, चार्ली गुप्ता और सुजाता पांडे हैं. इन्होंने 500 में से 488 अंक प्राप्त किए हैं. वहीं 12 वीं थर्ड टॉपर में शीतल वर्मा, कशिश यादव, आदित्य कुमार यादव, अंशा विश्वकर्मा, पलक सिंह के नाम हैं. उन्होंने 500 में से 487 अंक पाएं हैं. स्टूडेंट आपने परिणाम अधिकारिक वेबसाइट UP Board 10th Result 2024 @ upmsp.edu.in पर देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे देखें अपना परिणाम
ये है यूपी बोर्ड के हाईस्कूल की टॉपर्स लिस्ट 2024
1- प्राची निगम
2- दीपिका सोनकर
3- नव्या सिंह
4- स्वाति सिंह
5- दीपांशी सिंह सेंगर
यूपी के 12 वीं की टॉपर लिस्ट 2024
1- शुभम वर्मा- सीतापुर
2- विशु चौधरी- बागपत
3- काजल सिंह- अमरोहा
4- राज वर्मा – सीतापुर
5- कशिश मौर्या- सीतापुर
6- चार्ली गुप्ता- सिद्धार्थनगर
7- सुजाता पांडेय- देवरिया
दसवीं के परिणामों में लड़कियां आगे
यूपी बोर्ड हाई स्कूल की परीक्षा को लेकर इस साल 29 लाख से अधिक छात्र पंजीकृत थे. यूपी बोर्ड कक्षा के 10वीं के परिणाम 89.55% रहा. 27 लाख से अधिक छात्रों परीक्षा में बैठे थे. यहां पर 86.05 फीसदी लड़के और 93.40 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं. यूपी बोर्ड दसवीं की परीक्षा में लड़कियां लड़कों से आगे रहीं.
12वीं में लड़कियां आगे
12 वीं का परिणााम 82.60% तक रहा. इसमें करीब 25 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे. परीक्षार्थियों में कुल 13,41,356 लड़के और 11,11,474 लड़कियां हैं. करीब 24 लाख से अधिक बच्चों ने परीक्षा दी. इस साल 12वीं में 77.78 फीसदी लड़के और 88.42 फीसदी लड़कियां पास हुईं.
शीर्ष स्थान पर लड़कियां
हाईस्कूल के परिणाम में सिर्फ पहली, दूसरी और तीसरी रैंक की बात की जाए तो लड़कियां हैं. टॉप पांच में लड़कियां हैं और सिर्फ एक लड़का है. वहीं, इंटरमीडिएट परिणामों की बात करें तो शीर्ष तीन रैंक में चार लड़के हैं और आठ लड़कियां हैं.
Source : News Nation Bureau