Advertisment

UP Board: अप्रैल के तीसरे सप्ताह में आएगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट

यूपी बोर्ड (UP Board) परीक्षा का परिणाम इस बार अप्रैल में ही घोषित हो जाएगा. सबसे बड़ी बात है कि इस बार मूल्यांकन का काम सिर्फ 10 दिन में पूरी कर लिया जाएगा. इसके लिए दो गुना मूल्यांकन केन्द्र बनाए जाएंगे.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
High School Examination of UP Board -2021 canceled

UP Board: अप्रैल के तीसरे सप्ताह में आएगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

यूपी बोर्ड छात्रों को परिणाम के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इस बार परीक्षा परिणाम अप्रैल में ही घोषित कर दिया जाएगा. 18 फरवरी से शुरू होने वाली यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम अप्रैल के तीसरे सप्ताह में घोषित करने की तैयारी की जा रही है. यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को डेढ़ से दो गुना मूल्यांकन केंद्रों का प्रस्ताव मांगा है. बोर्ड कॉपियों की जांच सिर्फ 10 दिन में पूरा करने की तैयारी कर रहा है.

पिछले साल 18 दिन में पूरा हुआ था मूल्यांकन
इस बार मूल्यांकन कार्य जल्दी पूरा कराने पर जोर दिया जा रहा है. सभी की प्राथमिकता है कि मूल्यांकन कार्य जल्दी पूरा कर लिया जाए जिससे परीक्षा परिणाम में किसी प्रकार की देरी न हो. पिछले शैक्षिक सत्र का मूल्यांकन कार्य 8 से 25 मार्च तक किया गया था. कुल 231 केंद्रों पर इस कार्य को किया गया था. पिछले वर्ष हाईस्कूल का मूल्यांकन 79,064 और इंटरमीडिएट का मूल्यांकन 45,808 परीक्षकों ने किया था. सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों से 20 जनवरी तक मूल्यांकन केंद्रों का प्रस्ताव मांगा गया है. गौरतलब है कि 2019 में यूपी बोर्ड का परिणाम परीक्षा के 19 दिन बाद ही जारी कर दिया गया था.

इतने परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

30,25,442 परीक्षार्थी हाईस्कूल में
25,86,247 विद्यार्थी इंटरमीडिएट में
27,405 स्कूल के छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा देंगे

फरवरी के पहले सप्ताह में मिलेंगे प्रवेश पत्र
18 फरवरी से शुरू हो रही यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए फरवरी के पहले सप्ताह में प्रवेश पत्र मिलना शुरू हो जाएगा. यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 के लिए परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र 31 जनवरी तक स्कूलों को भेज दिए जाएंगे. बोर्ड द्वारा सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को 25 जनवरी तक परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र, उपस्थिति पत्रक, परीक्षा केंद्रवार नामावली आदि उपलब्ध करा दिए जाएंगे.

Source : News Nation Bureau

UP Board exam UP Board 2020
Advertisment
Advertisment
Advertisment