Advertisment

WBBSE 2025: पश्चिम बंगाल बोर्ड ने 2025 परीक्षाओं के लिए शेड्यूल जारी किया, यहां से करें डाउनलोड

पश्चिम बंगाल बोर्ड ने 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 की डेटशीट जारी कर दी है. 10वीं परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स एग्जाम की तैयारी कर लें. क्योंकि परीक्षा की डेट आ चुकी है.

author-image
Priya Gupta
New Update
Board Result 2024

Board Result 2024 ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

WBBSE Exam 2025: पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) ने 10वीं यानी माध्यमिक परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है. 10वीं में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स आज से ही तैयारी शुरू कर दें. क्योंकि एग्जाम की डेट आ गई है. बंगाल बोर्ड ने ऑफिशियली वेबसाइट wbbse.wb.gov.in पर डेटशीट जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. जारी शेड्यूल के मुताबिक, 2025 की माध्यमिक परीक्षा 10 फरवरी से होगी और परिक्षाएं 22 फरवरी 2025 तक चलेंगी. परक्षा पेन पेपर मोड में आयोजित की जाएगी. एग्जाम का समय सुबह 10.45 से लेकर दोपहर 2 बजे तक चलेगा. परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट पहले छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने का समय दिया जाएगा.

बंगाल बोर्ड 10वीं परीक्षा की तारीखों में बदलाव भी किए जा सकते हैं. हालांकि ये जरूरी नहीं लेकिन डेटशीट में किसी भी तरह के बदलाव की जानकारी अपडेट कर दी जाएगी. इसके अलावा स्टूडेंट्स अपने स्कूल से भी डेटशीट प्राप्त कर सकते हैं. साल 2024 में का रिजल्ट मई में जारी किया गया था. फिलहाल पश्चिम बंगाल बोर्ड ने 10वीं परीक्षा की डेटशीट जारी की है, 12वीं की डेटशीट जारी नहीं हुई है. नीचे पूरा शेड्यूल बताया गया है. 

10वीं के लिए WBBSE माध्यमिक परीक्षाओं का शेड्यूल

10 फरवरी 2025 को-  पहली भाषा (फर्स्ट लैंग्वेज) 
11 फरवरी 2025 को- दूसरी भाषा (सैकेंड लैंग्वेज).
15 फरवरी 2025 को- गणित.
17 फरवरी को हिस्ट्री- (इतिहास).
18 फरवरी, 2025 को- भूगोल.
19 फरवरी, 2025 को- लाइफ साइंस.
 20 फरवरी, 2025 को- फिजिकल साइंस. 
 22 फरवरी, 2025 को- ऑप्शनल इलेक्टिव विषय. 

WB माध्यमिक परीक्षा 2025 के लिए शेड्यूल कैस डाउनलोड करें?

सबसे पहले आप को ऑफिशियल वेबसाइट wbbse.wb.gov.in पर जाना होगा.

इसके बाद आपको होम पेज पर ‘Other link’ पर क्लिक करना होगा. 

अब आपकी स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी.

अब आप माध्यमिक परीक्षाओं के लिए पीडीएफ को चेक करें और उसे डाउनलोड कर लीजिए. 

भविष्य में परीक्षा के लिए आप इसका एक प्रिंट आउट ले सकते हैं. 

West Bengal 10th Exam Datesheet Download Link

एजुकेशन न्यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहे Newsnation के साथ.

ये भी पढ़ें-CLAT Exam 2025: क्लैट परीक्षा के लिए इस दिन से शुरू हो सकता है रजिस्ट्रेशन, दिसंबर में होगी परीक्षा

ये भी पढ़ें-UP Police Constable Re Exam: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीख जल्द, जुलाई में हो सकती परीक्षा

Source : News Nation Bureau

wbbse Board Exam 2024 wbbse 10th result wbbse.org
Advertisment
Advertisment