पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा 10 के परिणाम 20 जुलाई के भीतर जारी होंगे. कक्षा 12 (एचएस) के परिणाम 25-30 जुलाई के बीच जारी होंगे. बता दें कि पश्चिम बंगाल सरकार जुलाई के अंत तक 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे जारी करेगी. पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन और पश्चिम बंगाल काउंसिल शुक्रवार को 10वीं 12वीं के बोर्ड एग्जाम के लिए का मूल्यांकन फार्मूला जारी किया. आपको बता दें कि राज्य सरकार ने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए 7 जून को पश्चिम बंगाल बोर्ड की 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं. इसके साथ ही सभी शैक्षणिक संस्थान राज्य में बंद कर दिए गए हैं. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मूल्यांकन पैटर्न शुक्रवार को जारी किया जाएगा और इसके बाद जुलाई में नतीजे जारी कर दिए जाएंगे .
आपको बता दें कि गुरुवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा के नतीजों के लिए मूल्यांकन नीति जारी कर दी है. इसके अनुसार 10वीं, 11वीं और 12वीं के अंकों के आधार पर रिजल्ट जारी किया जाएगा. रिजल्ट 31 जुलाई तक जारी करने की जानकारी दी गई है. इस साल करीब 12 लाख ने 10वीं के लिए और तकरीबन 10 लाख ने 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. जून के पहले सप्ताह में राज्य सरकार ने लोगों से महामारी में परीक्षा को लेकर सुझाव मांगे थे. सरकार को करीब 34000 ईमेल प्राप्त हुए. कुल 79 फीसदी पैरेंट्स और स्टूडेंट्स ने 10वीं के लिए परीक्षा को ना कहा और कुल 83 फीसदी ने 12वीं की परीक्षा के लिए ना में सहमति दर्ज कराई थी.
पश्चिम बंगाल उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद की अध्यक्ष महुआ दास ने कहा कि 2019 माध्यमिक (कक्षा दसवीं) परीक्षा में सात विषयों में से चार विषयों के सबसे ज्यादा अंक को भारांक मानने के साथ छात्रों के 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा के अंक को ध्यान में रखा जाएगा. इस भारांक के साथ 12वीं कक्षा के प्रोजेक्ट-प्रैक्टिकल में मिले कुल अंक को जोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा, मूल्यांकन 40:60 के अनुपात (2019 के माध्यमिक के परिणाम के साथ चार विषयों के सबसे ज्यादा अंक और 11 वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा के अंक) में होगा.’’ साथ ही उन्होंने कहा कि विज्ञान, कला विषयों के छात्रों के कक्षा 12 वीं में प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट के अंक को मूल्यांकन में जोड़ा जाएगा.
HIGHLIGHTS
- पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा 10 के परिणाम 20 जुलाई के भीतर जारी होंगे
- 2021 के 10वीं कक्षा के नतीजे के लिए 50:50 फार्मूला का पालन होगा
- 9वीं वार्षिक परीक्षा और 10वीं में आंतरिक मूल्यांकन को ध्यान में रखा जाएगा