Advertisment

West Bengal Board Result 2023 : 10वीं के रिजल्ट हुए जारी, जानें यहां

पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की कक्षा 10वीं का  रिजल्ट 2023 आज यानी 19 मई को जारी कर दिया गया है. इस साल कुल 5,65,428 छात्रों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा को पास किया है, जबकि 7 लाख से अधिक छात्रों को रिजल्ट का इंतजार था. बता दें कि जो भी छात्

author-image
Vikash Gupta
New Update
result

पश्चिम बंगाल बोर्ड रिजल्ट( Photo Credit : google)

West Bengal WBBSE Madhyamik 10th Result 2023 Live Update : पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की कक्षा 10वीं का  रिजल्ट 2023 आज यानी 19 मई को जारी कर दिया गया है. इस साल कुल 5,65,428 छात्रों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा को पास किया है, जबकि 7 लाख से अधिक छात्रों को रिजल्ट का इंतजार था. बता दें कि जो भी छात्र इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे WBBSE की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.wb.gov.in, wbresults.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे.  (West Bengal Madhyamik Result 2023) साथ ही साथ छात्र अपना Madhyamik रिजल्ट indiaresults.com और मोबाइल ऐप ‘‘Madhyamik Results 2023’ के माध्यम से भी देख सकेंगे. बता दें कि इस बार हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा 23 फरवरी से 4 मार्च तक निर्धारित थी. तभी से छात्रों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था.

Advertisment

खैर, बता दें कि पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE Madhyamik Result 2023) की कक्षा 10वीं की परीक्षा में छात्रों को पास होने के लिए प्रत्येक विषय में व कुल मिलाकर 33 प्रतिशत मार्क्स चाहिए होंगे, यदि छात्र के किसी दो से अधिक विषयों में न्यूनतम मार्क्स से कम अंक आते हैं, तो छात्र संबंधित विषय में फेल माना जाएग, जिसके बाद ऐसे छात्रों को अगली कक्षा में प्रोन्नत नहीं किया जाएगा. वहीं अगर किसी छात्र को लगता है कि, उसके अंक किसी भी विषय में अनुमान के मुताबिक कम हैं, तो छात्र रीचेकिंग के लिए अप्लाई कर सकता है, लेकिन इसके लिए छात्र को अलग फीस का भुगतान करना होगा (WB Board Result). साथ ही ये भी ध्यान रहे कि अगर रीचेकिंग के बाद भी कम मार्क्स आते हैं, तो छात्रों को परिणाम स्वीकार करना होगा.

ये रहा था पिछली बार का रिजल्ट 

अगर बीते वर्ष पश्चिम बंगाल बोर्ड के पासिंग पर्सेंटेज की बात करें, तो कक्षा 10वीं में कुल 86.60 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे. इन उत्तीर्ण छात्रों में लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 88.59%, जबकि लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज 85 फीसदी रहा था, ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे West Bengal Madhyamik Result 2023 से जुड़े नवीनतम अपडेट के लिए यहां बने रहें. 

Source : News Nation Bureau

wbbse wbbse madhyamik result 2023 west bengal madhyamik result 2023 west bengal madhyamik result wbbse.org wbresults.nic.in wbbse result 2023 wbbse 10th result wbbse 10th result 2023 wb madhyamik result 2023 madhyamik result 2023 wb madhyamik result 2021
Advertisment
Advertisment