BSEAP Board 10th SSC Results 2020, Andhra Pradesh Board 10th SSC Result 2020, AP Board Results 2020, Board Result 2020: आंध्र प्रदेश 10वीं (SSC–Secondary School Certificate) बोर्ड परीक्षा का आयोजन और परीक्षा का परिणाम, बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन, आंध्र प्रदेश (Board of Secondary Education Andhra Pradesh -BSEAP) निकालता है. पिछले साल (2019) में आंध्र प्रदेश बोर्ड (Andhra Pradesh Board) 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च से 3 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. जबकि 10वीं के परिणाम 14 मई 2019 को जारी किया गया था. उम्मीद है कि इस बार भी आंध्र प्रदेश बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं मार्च-अप्रैल के महीने में ही आयोजित की जाएगी. हालांकि अभी तक बोर्ड की ओर से अभी तक कोई भी अपडेट या नोटिफिकेशन नहीं जारी हुआ है.
2019 के आंध्र प्रदेश बोर्ड हाईस्कूल 10th or SSC, इंटरमीडिएट 12th के रिजल्ट्स सबसे पहले News State ने ही दिखाए थे. इस बार भी newsstate.com की 2020 आंध्र प्रदेश बोर्ड रिजल्ट दिखाने की पूरी तैयारी है. छात्रों से अनुरोध है कि इस पेज को बुकमार्क कर लें. आप अपना AP Board 10th का रिजल्ट इसी पेज पर चेक कर पाएंगे.
Andhra Pradesh Board 10th SSC Result 2020 Details
Class Or Exam Name | Exam Date | Result Date (Tentative) |
AP Board 10th SSC Exam | Yet To Declare Exam Schedule | 14th May 2020 (Tentative) |
AP Board Inter First Year Exam | Yet To Declare Exam Schedule | 12th April 2020 (Tentative) |
AP Board 12th Intermediate Exam | Yet To Declare Exam Schedule | 12th April 2020 (Tentative) |
आंध्र प्रदेश बोर्ड 10वीं रिजल्ट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां (Important Updates of Andhra Pradesh Board)
राज्य – आंध्र प्रदेश बोर्ड (Andhra Pradesh Board)
परीक्षा का नाम – आंध्र प्रदेश 10वीं (SSC) बोर्ड परीक्षा
परीक्षा की तारीख – Yet To Declare Exam Schedule
रिजल्ट आने की संभावित तारीख – 14 मई 2020 (tentative)
कैसे चेक करें आंध्र प्रदेश बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट (how to check AP Board Examination result 2020)
आंध्र प्रदेश 10वीं (SSC–Secondary School Certificate) बोर्ड परीक्षा का आयोजन और परीक्षा का परिणाम, बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन घोषित करेगा. परीक्षार्थियों से अनुरोध है कि अगर कोई तकनीक खामी के चलते वेबसाइट को खोलने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप इसी पेज पर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे. हम आपको यहां स्टेप टु स्टेप बता रहे हैं कि कैसे रिजल्ट चेक किया जाता है.
आइये जानते हैं आंध्र प्रदेश बोर्ड रिजल्ट चेक करने के वो Easy Steps-
#Note- हम यहां आपको 2019 के स्टेप्स दिखा रहे हैं. 2020 के परिणाम भी इसी स्टेप्स को फॉलो करके चेक कर सकेंगे.
#Step 1. सबसे पहले News State वेबसाइट के बोर्ड परिणाम पेज पर विजिट करें.
#Step 2. बोर्ड परिणाम पेज पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- Click Here (Link will active after result)
#Step 3. आपको रिजल्ट पेज पर आंध्र प्रदेश का रिजल्ट लिंक्स कुछ इस तरह से दिखाई देगा.
#Step 4. 10वीं या 12वीं में से कोई एक चुने.
#Step 5. आपसे आपका रोल नंबर और कुछ अन्य डिटेल्स मांगा जाएगा.
#Step 6. अपना रोल नंबर डालें और Submit के बटन पर क्लिक करें.
#Step 7. आपका रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा.
आंध्र प्रदेश 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2018 की समीक्षा (AP Board 10th Result Analysis)
आंध्र प्रदेश 10वीं बोर्ड का रिजल्ट अभी घोषित किया जाना बाकि है इसलिए BSEAP रिजल्ट के विश्लेषण के लिए हम पिछले सालों की सूचनाओं की ही उपयोग करेंगे.
2018
- 2018 में आंध्र प्रदेश बोर्ड की 10वीं की परीक्षाओं मे कुल 6,13,378 छात्रों ने हिस्सा लिया.
- जिसमें से 94.48 फीसदी छात्र पास हुए.
AP SSC Results 2018 – Statistical Highlights |
||
Total number of students |
613378 |
|
Overall pass percentage |
94.48% |
|
Pass percentage of male students |
94.41% |
|
Pass percentage of female students |
94.56% |
|
Best performing district |
97.93% Pass Percentage |
|
Worst performing district |
80.30% Pass Percentage |
2017
- 2017 में BSEAP की 10वीं की परीक्षा में कुल 7,10,450 छात्रों ने हिस्सा लिया.
- जिसमें से 96.10 फीसदी छात्रों ने परीक्षा में सफलता हासिल की.
2016
- 2016 में BSEAP की 10वीं की परीक्षा में कुल 7,21,345 छात्रों ने हिस्सा लिया.
- जिसमें से 93.26 फीसदी छात्रों ने परीक्षा में सफलता हासिल की.
बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन, आंध्र प्रदेश (BSEAP) के बारे में (About BSEAP)
आंध्र प्रदेश बोर्ड परीक्षा परिणाम दो अलग-अलग बोर्डों द्वारा घोषित किए जाते हैं. BSEAP (बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, आंध्र प्रदेश) कक्षा 10 के छात्रों के लिए AP SSC रिजल्ट जारी करता है जबकि BIEAP (बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन, आंध्र प्रदेश) 1st और 2nd ईयर के छात्रों के लिए इंटरमीडिएट के रिजल्ट घोषित करता है.
Source : News Nation Bureau