आंध्र प्रदेश 11वीं बोर्ड परीक्षा (Andhra Pradesh Inter First Year Board Exam) का आयोजन और परीक्षा का परिणाम (examination result) Board of Intermediate Education Andhra Pradesh (BIEAP) बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आंध्र प्रदेश निकालता है. इस साल आंध्र प्रदेश बोर्ड (Andhra Pradesh Board) में 11वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 16 मार्च तक आयोजित की गईं. 11वीं कक्षा की परीक्षाएं 9.00 बजे से 12.00 बजे तक आयोजित की गईं. परीक्षा खत्म होने के बाद अब छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. पिछले साल 11वीं का रिजल्ट 12 अप्रैल 2018 को घोषित किया गया था. इस बार भी आंध्र प्रदेश 11वीं का रिजल्ट अप्रैल के दूसरे हफ्ते में घोषित किया जाएगा. हालाकि अभी रिजल्ट की डेट का अनाउंसमेंट होना बाकी है. परीक्षार्थियों से निवेदन है कि इस पेज को बुकमार्क कर लें और नियमित रूप से लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे वेबसाइट पर विजिट करें. इस आर्टिकल में हम आपको आंध्र प्रदेश 11वीं बोर्ड के रिजल्ट से जुड़ी सारी जानकारियां दे रहे हैं ताकि आप छात्रों को रिजल्ट देखने के लिए कहीं भटकना ना पड़े.
2019 में 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षार्थी रिजल्ट देखने के लिए यहां पर रजिस्ट्रेशन करें
आंध्र प्रदेश 11वीं बोर्ड रिजल्ट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां
राज्य – आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh)
परीक्षा का नाम – आंध्र प्रदेश 11वीं बोर्ड परीक्षा
परीक्षा की तारीख – 27 फरवरी से 16 मार्च
रिजल्ट आने की संभावित तारीख – अप्रैल का दूसरा सप्ताह
यहां करें रिजल्ट चेक (Check here Inter First Year Result)
Board of Intermediate Education, Andhra Pradesh (BIEAP) बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन, आंध्र प्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. परीक्षा परिणामों के घोषित होने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट होने के बाद छात्र बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे. छात्रों को सलाह दी जाती है कि एक साथ लाखों छात्र एक साथ वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर रहे होंगे जिस वजह से वेबसाइट खुलने में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. अगर ऐसा होता है तो छात्रों को परेशान होने की बिल्कुल भी जरुरत नहीं है. आप कुछ देर बाद जब वेबसाइट वापस से शुरू हो जाए तब अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे. हमने आपकी सुविधा के लिए स्टेप टू स्टेप गाइड बनाई है जिसकी मदद से आप अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर पाएंगे.
Step 1. BIEAP - बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन, आंध्र प्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट http://bieap.gov.in/ पर विजिट करें.
Step 2. एडमिट कार्ड पर लिखे रोल नंबर को दर्ज करें और Submit के बटन पर क्लिक करें.
Step 3. Submit के बटन पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा.
Step 4. रिजल्ट को डाउनलोड कर Print Out करा लें.
आंध्र प्रदेश 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2018 की समीक्षा (AP Board 12th Result Analysis)
आंध्र प्रदेश 11वीं बोर्ड का रिजल्ट अभी घोषित किया जाना बाकि है इसलिए BIEAP रिजल्ट के विश्लेषण के लिए हम पिछले सालों की सूचनाओं की ही उपयोग करेंगे.
Year Number of Students Appeared Overall Passing Percentage
2016 4,11,941 73.78
2017 4,93,891 68.05
2018 5,16,103 73.3
2018 में आंध्र प्रदेश बोर्ड की 11वीं की परीक्षाओं मे कुल 5,16,103 छात्रों ने हिस्सा लिया. जिसमें से 73.30 फीसदी छात्र पास हुए. 2017 में BIEAP की 11वीं की परीक्षा में कुल 4,93,891 छात्रों ने हिस्सा लिया. जिसमें से 68.05 फीसदी छात्रों ने परीक्षा में सफलता हासिल की. 2016 में BIEAP की 11वीं की परीक्षा में कुल 4,11,941 छात्रों ने हिस्सा लिया. जिसमें से 73.78 फीसदी छात्रों ने परीक्षा में सफलता हासिल की.
Board of Intermediate Education Andhra Pradesh के बारे में (About BIEAP)
बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आंध्र प्रदेश की स्थापना 1971 में हुई थी. BIEAP इंटरमीडिएट फर्स्ट इयर और सेकेंड इयर के लिए सेलेबस और कोर्स कैरिकुलम तय करता है. BIEAP ही इंटरमीडिएट फर्स्ट इयर और सेकेंड इयर के रिजल्ट भी घोषित करता है.
Source : News Nation Bureau