BSEB 12th Result 2021: बिना इंटरनेट Offline देख सकते हैं बिहार बोर्ड का रिजल्ट, देखें सबसे आसान तरीका

Bihar Board 12th Result 2021: बीएसईबी 12 वीं बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए 13 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. इनकी आंसर-शीट की मूल्यांकन प्रक्रिया 5 मार्च से 19 मार्च 2021 के बीच आयोजित की गई थी.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
bihar board

किसी भी वक्त आ सकता है बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, यहां देखें( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

Bihar Board BSEB 12th Result 2021: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) किसी भी समय 12वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है. बोर्ड परीक्षा में इस साल 13 लाख से अधिक लोग बैठे थे. छात्र ऑफलाइन या ऑनलाइन किसी भी माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक बोर्ड ने टॉपर्स वेरिफिकेशन का काम लगभग 23 मार्च 2021 तक पूरा कर लिया है. माना जा रहा है कि कक्षा 12वीं के परिणाम आज, 25 मार्च 2021 को या 26 मार्च 2021 को घोषित हो सकते हैं. हालांकि, अभी परिणाम जारी करने की आधिकारिक तारीख और समय का इंतजार है. 

ऑफलाइन रिजल्ट कैसे देखें रिजल्ट 
जो छात्र बिहार बोर्ड 12वीं क्लास के रिजल्ट ऑनलाइन चेक नहीं कर सकते हैं. बोर्ड, ऐसे छात्रों को ऑफलाइन रिजल्ट चेक करने की सुविधा भी देता है. रिजल्ट जारी होने के बाद, एसएमएस (SMS) के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं. 

एसएमएस पर कैसे चेक करें रिजल्ट 
1. सबसे पहले अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स पर जाएं.
2. साइंस के लिए BSEB12S स्पेस रोल नंबर टाइप करें.
3. आर्ट्स के लिए BSEB12A स्पेस रोल नंबर टाइप करें.
4. कॉमर्स के लिए BSEB12C स्पेस अपना रोल नंबर टाइप करें.
5. इस मैसेज को 56263 नंबर पर भेज दें.
6. थोड़ी देर बार रिवर्ट मैसेज में रिजल्ट आ जाएगा.

पिछले साल क्या था रिजल्ट 
बोर्ड के अनुसार पिछले वर्ष 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 4,43,284 विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन से, 4,69,439 विद्यार्थी सेकंड डिविजन से और 56,115 विद्यार्थी थर्ड डिविजन से पास हुए थे. बोर्ड अधिकारियों के अनुसार इस बार पास प्रतिशत बढ़ने की संभावना है. बोर्ड के अनुसार पिछले शैक्षणिक सत्र 2020-21 में 12वीं की परीक्षा में 80.44 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे.

HIGHLIGHTS

  • बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के परिणाम जल्द
  • SMS के जरिए ऑफलाइन भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट
  • लगभग 13 लाख से अधिक छात्रों को इंतजार

Source : News Nation Bureau

bihar board result Bihar Board Board Result 2021 bseb class 12 result
Advertisment
Advertisment
Advertisment