Bihar Board 12th Result 2021 : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) आज दोपहर बाद 3 बजे बिहार बोर्ड 12वीं के परिणामों की घोषणा करने जा रहा है. BSEB ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. जानकारी के मुताबिक बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी बिहार बोर्ड के 12वीं परीक्षा के परीणामों की घोषणा करेंगे. इस दौरान उनके साथ शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर भी उपस्थित रहेंगे. रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर घोषित किए जाएंगे. बिहार बोर्ड इस साल सबसे पहले रिजल्ट जारी कर एक रिकॉर्ड बनाने जा रहा है.
13.5 लाख छात्र हुए परीक्षा में शामिल
बोर्ड परीक्षा में इस साल 13 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए हैं. इसमें 7.03 लाख छात्र और 6.46 लाख छात्राएं शामिल थीं. बोर्ड के अनुसार पिछले वर्ष 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 4,43,284 विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन से, 4,69,439 विद्यार्थी सेकंड डिविजन से और 56,115 विद्यार्थी थर्ड डिविजन से पास हुए थे. बोर्ड अधिकारियों के अनुसार इस बार पास प्रतिशत बढ़ने की संभावना है. बोर्ड के अनुसार पिछले शैक्षणिक सत्र 2020-21 में 12वीं की परीक्षा में 80.44 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे.
यह भी पढ़ेंः UP Board Exams 2021: बदल जाएगी बोर्ड परीक्षाओं की तारीख? जानें संभावित नया टाइम टेबल
BSEB Bihar Board Class 12 Result 2021: इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे बिहार बोर्ड 12वीं के रिजल्ट
> Biharboardonline.bihar.gov.in
> biharboardonline.in
> biharboard.ac.in
> Biharboard.online
> onlinebseb.in
> Bsebresult.online
> biharboardonline.com
> bsebssresult.com
> bsebinteredu.in
> results.gov.in
ऑफलाइन रिजल्ट कैसे देखें रिजल्ट
जो छात्र बिहार बोर्ड 12वीं क्लास के रिजल्ट ऑनलाइन चेक नहीं कर सकते हैं. बोर्ड, ऐसे छात्रों को ऑफलाइन रिजल्ट चेक करने की सुविधा भी देता है. रिजल्ट जारी होने के बाद, एसएमएस (SMS) के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली में नर्सरी कक्षा के दाखिले शुरू, ऑनलाइन मोड पर चलाई जाएंगी कक्षाएं
एसएमएस पर कैसे चेक करें रिजल्ट
1. सबसे पहले अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स पर जाएं.
2. साइंस के लिए BSEB12S स्पेस रोल नंबर टाइप करें.
3. आर्ट्स के लिए BSEB12A स्पेस रोल नंबर टाइप करें.
4. कॉमर्स के लिए BSEB12C स्पेस अपना रोल नंबर टाइप करें.
5. इस मैसेज को 56263 नंबर पर भेज दें.
6. थोड़ी देर बार रिवर्ट मैसेज में रिजल्ट आ जाएगा.