बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) हर साल मैट्रिक (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) कक्षाओं की परीक्षाएं आयोजित करता है. परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं और अब छात्र अपने रिजल्टस का इंतजार कर रहे हैं. फिलहाल आज यानी 30 मार्च को 12वीं का रिजल्ट घोषित होने वाला है. रिजल्ट की घोषणा होने के बाद छात्र बिहार बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं.
बता दें कि पिछली बार यानी साल 2018 में ओएमआर शीट में आई गड़बड़ियों के चलते मैट्रिक के नतीजे 26 जून को घोषित किए गए थे. लेकिन इस बार रिजल्ट अप्रैल-मई माह में जारी करने की योजना है। जिसे आप biharboard.ac.in में देख सकते हैं.
बता दें कि बिहार में दसवीं की परीक्षा 21 फरवरी से 28 फरवरी और बारहवीं की परीक्षा 6 फरवरी से 16 फरवरी के बीच आयोजित हुई थी. राज्य भर में परीक्षार्थियों के लिए 1,418 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.
Source : News Nation Bureau