BSE Odisha 10th Result 2024: ओडिशा बोर्ड 10वीं, परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की तारीख की घोषणा कर दी है. जो स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे ऑफिशियल वेबसाइट bseodisha.ac.in पर चेक कर पाएंगे. रिजल्ट (Odisha Board Result 2024) चेक करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर दर्ज करने की जरूरत होगी. ज्यादातर स्टेट बोर्ड के नतीजे जारी किए जा चुके हैं. इस बार ओडिशा बोर्ड परीक्षा में 5 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. रिजल्ट जारी होने के बाद जो स्टूडेंट्स फेल हो जाएंगे उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा देने का मौका मिलेगा.
ओडिशा बोर्ड की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, 10वीं का रिजल्ट 26 मई को सुबह जारी किया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. रिजल्ट जारी होने से पहले 10.30 बजे से कॉन्फ्रेंस शुरू होगा, इसके जरिए ही परिणाम घोषित किया जाएगा. पिछले साल की बात करें तो 18 मई को परिणाम घोषित किया गया था, परीक्षा मार्च में हुई थी. इस साल भी परीक्षा फरवरी से मार्च में आयोजित की गई थी.
कैसे चेक करें ओडिशा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट bseodisha.ac.in पर जाएं.
इसके बाद स्टूडेंट्स होमपेज पर दिखाई दे रहे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
अब मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें.
रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा. स्टूडेंट्स अपने मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.
कैसे मिलेगी मार्कशीट
स्टूडेंट्स अपने परिणाम जारी होने के बाद प्रोविजनल मार्कशीट वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन परमानेंट मार्कशीट आपको स्कूल से मिलेगी. रिजल्ट जारी होने के कुछ दिन बाद स्कूल से मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा डिजिलॉकर से भी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं. डिजिलॉकर से मार्कशीट प्राप्त करने के लिए स्टूडेंट्स को डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करना होगा. सबसे पहले बिहार बोर्ड ने 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी किया था. 20 दिन के अंदर नतीजे घोषित कर दिए गए थे.
एजुकेशन न्यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहे Newsnation के साथ.
ये भी पढ़ें-MBOSE Result 2024: जारी हुआ 10वीं, 12वीं का रिजल्ट, इस megresults.nic.in लिंक से करें चेक
ये भी पढ़ें-Current Affairs Today: ट्रेवल एंड टूरिज्म डेवलपमेंट इंडेक्स 2024 में भारत 39वें स्थान पर, पढ़ें आज का करेंट अफेर्अस
Source : News Nation Bureau