Advertisment

Bihar Compartment Result 2024: बिहार कंपार्टमेंटल रिजल्ट जारी, इंटर में 58 मैट्रिक में 35.5 फीसदी छात्र पास

बिहार बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है, इस परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स वेबसाइट पर परिणाम चेक कर सकते हैं.

author-image
Priya Gupta
एडिट
New Update
Bihar compartment Result 2024

Bihar compartment Result 2024( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Bihar Compartment Result 2024: बिहार कंपार्टमेंट मैट्रिक और इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जो स्टूडेंट्स बिहार कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हुए थे वे स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.   इंटर के छात्र रिजल्ट http// seniorsecondary.biharboardonline.com पर देख सकते हैं. वहीं मैट्रिक के परीक्षार्थी रिजल्ट rsults.biharboardonline.com पर देख सकते है. इंटर कंपार्टमेंट परीक्षा 29 अप्रैल से 11 मई तक आयोजित की गई थी वहीं मैट्रिक 4 जून से 11 जून तक हुई थी.

Bihar Compartment Result 2024: कैसे करें चेक

स्टूडेंट्स सबसे पहले rsults.biharboardonline.com पर जाएं.

उसके बाद होमपेज पर मौजूद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

अब मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर रोल कोड दर्ज करें.

अब स्क्रीन पर आपको रिजल्ट दिखाई देगा. 

स्टूडेंट्स रिजल्ट डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए संभाल कर रखें.

इतने प्रतिशत स्टूडेंट्स हुए पास

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटर और मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट जारी करने में भी बिहार बोर्ड देशभर में अव्वल रहा है. रिजल्ट जारी करने के साथ ही बिहार बोर्ड ने मई में वर्ष 2024 के संपूर्ण परीक्षा चक्र को पूरा कर लिया है. सबसे पहले बिहार बोर्ड ने रिजल्ट जारी किया था उसके बाद कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे भी सबसे पहले बिहार बोर्ड ने ही किया था. पास प्रतिशत की बात करें तो इंटर साइंस में सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा. कॉर्मस में कुल 441 छात्र शामिल हुए थे उसमें से 344 छात्र पास हो गए हैं. वहीं आर्ट्स में 5701 में से 3233 परीक्षार्थी सफल रहें.

आगे ले सकते हैं एडमिशन

जो स्टूडेंट्स इस परीक्षा में पास हुए हैं वे ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने के पात्र है. स्टूडेंट्स अपने मन-पसंद कॉलेज और विषय में एडमिशन ले सकते हैं. हालांकि ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने के लिए सीयूईटी की परीक्षा पास होनी होगी. 10वीं की परीक्षा में पास होने वाले स्टूडेंट्स 11वीं में एडमिशन ले सकते हैं. क्योंकि एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

एजुकेशन न्यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहे Newsnation के साथ.

ये भी पढ़ें-MSRTC Recruitment 2024: यहां निकली इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर सहित कई पदों पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई 

ये भी पढ़ें-Rajasthan Board 10th Result 2024 : राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट हुआ जारी, लड़कियों ने बरकरार रखा दबदबा

Source : News Nation Bureau

BSEB Exams BSEB Compartment Result bihar board result
Advertisment
Advertisment