CBSE Result 2024: सीबीएसई की 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का हर किसी को बहुत इंतजार है. हालांकि अभी तक रिजल्ट आने की तारीख की घोषणा नहीं की गई है. लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर एक नोटिस तेजी से सर्कुलेट हो रहा है. जिसमें कहा गया है कि 10वीं और 12वीं के का रिजल्ट आज यानी 1 मई को जारी किया जाएगा. वायरल हो रहा नोटिस फर्जी है. क्योंकि सीबीएसई ने अभी तक रिजल्ट की तारीखों को लेकर कोई नोटिस जारी नहीं किया है. इसलिए सोशल मीडिया में शेयर किए जा रहे नोटिस पर बिल्कुल भी ध्यान न दें. इस नोटिस को कुछ शरारती तत्वों ने झूठी खबर फैलाकर स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स को गुमराह करने की कोशिश की है.
सीबीएसई ने क्या कहा?
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस नोटिस पर सीबीएसई के अधिकारियों ने कहा कि अभी तक सीबीएसई ने बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे रिलीज होने की तारीख और समय के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. इसलिए छात्रों को किसी बहकावे में नहीं आना चाहिए. ऐसी किसी न्यूज पर भरोसा करें जो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. ये फेक है क्योंकि सीबीएसई ने इस बारे में अभी कोई सूचना जारी नहीं की है.
ये भी पढ़ें: Bomb Threat Today: स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी को लेकर सामने आया ये कनेक्शन! क्या था मकसद
सिर्फ इन वेबसाइट पर करें भरोसा
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के रिजल्ट या इससे जुड़ी अन्य किसी प्रकार की जानकारी के लिए केवल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स पर ही भरोसा करें. सीबीएसई की ये वेबसाइट्स हैं- results.cbse.nic.in, cbse.gov.in, cbseresults.nic.in जैसे ही बोर्ड दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट जारी करेगा सबसे पहले आप इन्हीं वेबसाइट्स पर अपना परिणाम देख पाएंगे. इसके अलावा आप डिजिलॉकर पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए digilocker.gov.in पर जाएं और यहां से अपनी मार्कशीट निकाल सकते हैं.
रिजल्ट से पहले जारी किया जाएगा नोटिस
सीबीएसई 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी करने से पहले नोटिस जारी करेगा. जिसमें बताया जाएगा कि रिजल्ट किस तारीख को और किस समय जारी किया जाएगा. इस संबंध में सर्कुलर रिलीज होने की पूरी संभावना है, उसके बाद ही नतीजे घोषित किए जाएंगे. इसलिए बोर्ड का कहना है कि सोशल मीडिया में वायरल हो रहे किसी भी फर्जी नोटिस पर ध्यान न दें और बोर्ड की वेबसाइट पर ही रिजल्ट से जुड़े अपडेट देखते रहें.
ये भी पढ़ें: Delhi Bomb Threat: दिल्ली-NCR के 100 से ज्यादा नामचीन स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सर्च अभियान जारी
Source : News Nation Bureau