सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं. उत्तर प्रदेश की बुलंदशहर की रहने वाली तान्या सिंह ने 12वीं की परीक्षा में 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं. तान्या सिंह, बुलंदशहर के दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) की स्टूडेंट हैं. रिजल्ट आने के बाद डीपीएस में जश्न का माहौल है. मीडिया से खास बातचीत में तान्या सिंह ने कहा कि मुझे 500 से 500 नंबर मिले हैं, यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है तान्या ने इसका श्रेय अपने माता-पिता और टीचर्स को दिया.. विजय कुमार ने भी कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है कांट्रेक्टर है.. तान्या की मदर पूनम हाउसवाइफ है उनका पूरा परिवार और स्कूल के टीचर्स बेहद खुश है.सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट 2022 अब results.cbse.nic.in, cbse.gov.in पर ऑनलाइन चेक किया जा सकेगा. इसके साथ ही स्टूडेंट अपना रिजल्ट डिजिलॉकर पर भी चेक कर सकेंगे. सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट फिलहाल परीक्षा संगम पर अपलोड किए गए हैं. इस साल का पास प्रतिशत 92.71 प्रतिशत रहा है.
ये भी पढ़ें-CBSE 12वीं परीक्षा में परफेक्ट 500 लाकर टॉपर बनीं बेटियां, जानिए रिजल्ट
पिछले साल 99.37 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए
वहीं पिछले साल 99.37 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए थे. दूसरी तरफ, नोइडा सेक्टर अमिटी स्कूल की छात्रा युवाक्षी विग ने भी परफेक्ट 500 स्कोर किया है. युवाक्षी ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में इंगलिश, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, साइक्लोजी और पेंटिंग विषयों को चुना था.
HIGHLIGHTS
- तान्या सिंह ने 12वीं की परीक्षा में 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं.
- इस साल का पास प्रतिशत 92.71 प्रतिशत रहा है.
- रिजल्ट आने के बाद डीपीएस में जश्न का माहौल