CBSE 10th Result 2021, CBSE Class 10th Result 2020, सीबीएसई क्लास 10 रिजल्ट, cbseresults.nic.in: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस साल 10वीं की परीक्षा 6 मई से 7 जून के बीच कराई जाएगी. 1 मार्च से प्रैक्टिकल (CBSE Practical Exams) शुरू हो जाएंगे. 15 जुलाई तक नतीजे आ जाएंगे. कोरोना वायरस से पैदा हुए हालात के बीच इस बार परीक्षा में बहुत देरी हो गई है और सिलेबस में भी 30% तक की कटौती की गई है. सीबीएसई ने सभी स्कूलों को प्रैक्टिकल परीक्षाएं/प्रोजेक्ट/आंतरिक मूल्यांकन जैसे कार्य उस डेट से पहले पूरा कराने को कहा है, जब जब उस कक्षा की परीक्षाएं खत्म हो रही हैं. सीबीएसई ने समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा से संबंधित जानकारी देने की बात कही है और सोशल मीडिया समेत किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध जानकारी को बिना पुष्टि के सही न मानने को कहा है.
सीबीएसई 10वीं परीक्षा के मुख्य पेपर व तारीखें
6 मई - इंग्लिश
10 मई - हिन्दी (कोर्स ए व बी)
15 मई - विज्ञान
17 मई - पेंटिंग
18 मई - म्यूजिक
20 मई - गृह विज्ञान
21 मई - मैथ्स
27 मई - सामाजिक विज्ञान
2 जून - संस्कृत
7 जून - कंप्यूटर एप्लीकेशन
यहां देखें डेटशीट
10वीं या 12वीं की परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्र CBSE की वेबसाइट cbse.gov.in से डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने टि्वटर हैंडल @DrRPNishank पर भी डेटशीट पोस्ट किया है. CBSE के ट्विटर हैंडल @cbseindia29 पर जाकर भी परीक्षा का शेड्यूल डाउनलोड किया जा सकता है.
गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार सीबीएसई परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ-साथ गृह मंत्रालय द्वारा तय की गई गाइडलाइन के आधार पर दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे.
एक नजर पिछले वर्ष की सीबीएसई परीक्षा पर
पिछले साल 10वीं की परीक्षा में करीब 18 लाख और 12वीं की परीक्षा में करीब 12 लाख परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था. 10वीं की परीक्षा में कुल 91.46 फीसदी और 12वीं में 88.78 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे. हर साल 10वीं और 12वीं की परीक्षा के टॉपरों का ऐलान करने वाली सीबीएसई ने 2020 की परीक्षा में कोरोना महामारी के चलते टॉपरों का ऐलान नहीं किया था. कोरोना महामारी के चलते कई पेपर नहीं हो सके थे. पिछले साल की बात करें तो 15 फरवरी 2020 से 20 मार्च 2020 के बीच सीबीएसई की परीक्षा सफलतापूर्वक कराई गई थी. 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी 2020 से 20 मार्च 2020 के बीच कराई गई थी. पिछले साल 10वीं परीक्षा के लिए लगभग 18 लाख स्टूडेंट्स ने तो 12वीं के लिए करीब 12 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था.
CBSE की डेटशीट जारी होने के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री और सीबीएसई ने छात्रों को सलाह दी है कि वे परीक्षा को लेकर किसी भी झूठी खबरों (Fake News) से बचें और अफवाहों पर भरोसा न करें. किसी भी खबर को लेकर अपने स्कूल या फिर ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in से कन्फर्म कर लें. बोर्ड का कहना है कि इन दिनों परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया में कई तरह की अफवाहें चल रही हैं, जिनसे छात्रों को बचने की जरूरत है.
CBSE के दिशानिर्देश (Instructions of CBSE)
सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board 2020) ने 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए अहम नोटिस जारी करते हुए बताया था कि अब रोल नंबर 7 के बजाय 8 डिजिट के होंगे. हालांकि आंसरशीट में रोल नंबर के लिए 7 कॉलम ही होंगे. ऐसे में छात्रों को कन्फ्यूज होने की जरूरत नहीं है. पिछली बार तो पहली या अंतिम डिजिट को कॉलम से बाहर लिखने को कहा गया था, लेकिन इस बार उम्मीद है कि आंसरशीट में 8 डिजिट के ही कॉलम आएंगे.
CBSE ने पिछले साल 10वीं और 12वीं के प्रवेश पत्र पर अभिभावकों का हस्ताक्षर लेने का भी फैसला लिया था, ताकि अभिभावक बाद में बोर्ड पर किसी तरह की त्रुटि करने का आरोप न लगाएं. बोर्ड की ओर से यह भी कहा गया है कि प्रवेश पत्र पर कोई त्रुटि न हो, इसके लिए तीन बार रजिस्ट्रेशन फार्म चेक किए जाएं.
सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://cbseacademic.nic.in/ पर जाकर sample papers चेक कर सकते हैं.
CBSE Board Exam 10th 2020 के कुछ आंकड़े
- परीक्षाएं 15 फरवरी 2020 को शुरू हुईं.
- 20 मार्च को खत्म होनी थीं CBSE बोर्ड की परीक्षाएं.
- कुल एग्जाम सेंटर्स : 5376
- 1889878 कुल स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था
- 788195 लड़कियां रजिस्टर्ड हुई थीं
- 1101664 लड़के रजिस्टर्ड हुए थे
- 19 ट्रांसजेंडर्स भी परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड थे
- 23844 छात्र रजिस्टर्ड थे विदेशी स्कूलों के
CBSE बोर्ड की कुछ खास बातें
पिछले साल यानी 2020 लगातार दूसरा साल था जब CBSE की 10th और 12th की परीक्षाएं मार्च की जगह फरवरी में शुरू हो गई थीं. दुनिया भर के 25 देशों में 210 से अधिक CBSE से एफिलिएटेड हैं. युवाओं के बीच स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए बोर्ड ने ऐसे छात्रों की परीक्षा बाद में कराने का फैसला किया है, जो राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिओं में भाग लेंगे. इनकी परीक्षाएं बाद में होंगे. पिछले साल से CWSN कैटेगरी के अंडर रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स को बोर्ड एग्जाम में सिंपल कैलकुलेटर इस्तेमाल करने की छूट दी गई है. छात्रों पर स्ट्रेस न आए, इसके लिए CBSE ने Toll Free नंबर 180011804 जारी किया है.
कैसे चेक करें CBSE बोर्ड 10वीं/12वीं का रिजल्ट
सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं. 10वीं या 12वीं एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें और फिर अपना रोल नंबर इंटर करें. इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा. रिजल्ट देखने के बाद इसका प्रिंट जरूर ले लें.
सीबीएसई बोर्ड के बारे में (About CBSE Board)
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) शीर्ष बोर्ड है जो भारत में माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा के विकास और प्रसार को देखता है. बोर्ड उस लंबे इतिहास का हिस्सा रहा है जिसने भारत में स्कूल-स्तरीय शिक्षा के विकास को देखा है. CBSE ने अंतिम आकार लिया जो आज 1952 में आज संचालित हो रहा है. वर्तमान में, CBSE, CBSE 10 वीं बोर्ड परीक्षा और CBSE 12 वीं बोर्ड परीक्षा जैसी वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन करता है, साथ ही व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा भी आयोजित करता है.
Source : News Nation Bureau