सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम का इंतजार लाखों की संख्या में छात्र कर रहे हैं. अब तक परिणाम को लेकर नई-नई तारीखें जारी की जा रही है. हालांकि, सभी अनुमान गलत साबित हो रहे हैं. अब तक सीबीएसई ने दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम को लेकर कोई भी आधिकारिक अपडेट जारी नहीं किया है. लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी हो सकते हैं. खुद केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ये बात कही है.
CBSE Result 2022: ऐसे देखें अपना परिणाम
- छात्र सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर 10वीं या 12वीं के रिजल्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.
- अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे.
- यहां मांगी जा रही जानकारी जैसे अपना रोल नंबर और जन्मतिथि को दर्ज करें और सबमिट करें.
- अब आपका परिणाम आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
- परीक्षा परिणाम को डाउनलोड कर के इसका प्रिंट निकलवा लें.
इस मामले में शिक्षा मंत्री प्रधान ने बताया कि सीबीएसई की परीक्षाएं 15 जून तक हुई थी. इसके बाद परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन में कम से कम 45 दिनों का समय लगता है. अभी तो करीब 30 दिन ही हुए हैं. प्रधान ने आगे छात्रों को यह भी आश्वासन दिया कि परिणाम जारी होने में 15 दिनों का समय नहीं लगेगा. शिक्षा मंत्री के बयान से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि परिणाम अब जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे.
HIGHLIGHTS
- सीबीएसई बोर्ड के नतीजे होने वाले हैं घोषित
- कई बार तारीखों को लेकर किये जा चुके हैं दावे
- धर्मेंद्र प्रधान बोले-मूल्यांकन में लगा ज्यादा समय