सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे 12वीं के छात्रों के खुशखबरी है. सीबीएसआई बोर्ड ने 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिये हैं. हालांकि 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को अभी इंतजार करना पड़ेगा, लेकिन जल्द ही 10वीं के परीक्षा परिणाम भी जारी किये जाएंगे. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, रिजल्ट्स शानदार रहे हैं. सीबीएसई बोर्ड में 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए 92.71 फीसदी बच्चों ने ये परीक्षा पास कर ली है. अब उनके सामने चुनौतियों के नए द्वार खुलेंगे और जीवन की एक नई शुरूआत होगी. सीबीएसई बोर्ड ने परीक्षा परिणामों को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है. इसे आप खुद भी देख सकते हैं.
लड़कियों ने मारी बाजी
सीबीएसई बोर्ड के नतीजों में एक बार फिर से लड़कियों ने बाजी मार ली है. 12वीं के नतीजों में 94.54% लड़कियां पास हुई हैं, जबकि 91.25% लड़के पास हुए हैं.पिछले सालों की तरह ही लड़कियों के आगे रहने का पैटर्न इस बार भी है.
CBSE Result 2022: ऐसे देखें अपना परिणाम
- छात्र सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर 12वीं के रिजल्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.
- अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे.
- यहां मांगी जा रही जानकारी जैसे अपना रोल नंबर और जन्मतिथि को दर्ज करें और सबमिट करें.
- अब आपका परिणाम आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
- परीक्षा परिणाम को डाउनलोड कर के इसका प्रिंट निकलवा लें.
इस मामले में शिक्षा मंत्री प्रधान ने बताया कि सीबीएसई की परीक्षाएं 15 जून तक हुई थी. इसके बाद परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन में कम से कम 45 दिनों का समय लगता है. प्रधान ने आगे छात्रों को आश्वासन दिया था कि परिणाम जारी होने में 15 दिनों का समय नहीं लगेगा. शिक्षा मंत्री के बयान के एक सप्ताह के भीतर ही सीबीएसई बोर्ड के नतीजे आ चुके हैं.
HIGHLIGHTS
- सीबीएसई बोर्ड के नतीजे घोषित
- कई बार तारीखों को लेकर किये जा चुके थे दावे
- धर्मेंद्र प्रधान बोले-मूल्यांकन में लगा ज्यादा समय