Advertisment

CG 12th Board Result Today: छत्तीसगढ़ बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट आएंगे आज, ऐसे चेक करें

CG 12th Board Result Today: छत्तीसगढ़ बोर्ड रविवार को 12वीं का रिजल्ट घोषित करेगा. 12वीं के नतीजे (CG 12th Board Result Today) दोपहर 12 बजे छत्तीसगढ़ शिक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किये जाएंगे.

author-image
rajneesh pandey
एडिट
New Update
CHATTISGARH BOARD 12TH RESULT

CHATTISGARH BOARD 12TH RESULT( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

CG 12th Board Result Today: छत्तीसगढ़ बोर्ड रविवार को 12वीं का रिजल्ट घोषित करेगा. 12वीं के नतीजे (CG 12th Board Result Today) दोपहर 12 बजे छत्तीसगढ़ शिक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किये जाएंगे. इसकी घोषणा आज स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे. नतीजे जारी होने के बाद 12वीं के विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर अपने परिणाम देख सकेंगे. साल 2021 में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा का आयोजन 1-5 जून के बीच किया था. जिसमें 2 लाख, 17 हजार  विद्यार्थी शामिल हुए थे.  छात्रों ने कोरोना महामारी के चलते घर से ही 12वीं बोर्ड की परिक्षा दी थी. हालांकि, मेरिट लिस्ट को लेकर अभी भी संशय बरकरार है. मिली जानकारी के अनुसार, इस रिजल्ट से पहले बोर्ड की बैठक में मेरिट लिस्ट के बारे में अंतिम फैसला किया जाएगा. उसके बाद ही नतीजों को जारी किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट 2021, CGBSE Chhattisgarh Board 10th and 12th Results, cgbse 12th vocational results cgbse.nic.in

पिछले वर्ष 12वीं का रिजल्ट आने पर इतने छात्र हुए थे पास

पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 70.69 विद्यार्थियों को पास किया गया था. जिसमें से 74.7 प्रतिशत छात्र और 82.02 प्रतिशत छात्राएं पास हुई थी. पिछले वर्ष 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम एक ही दिन 23 जून 2021 को घोषित किया गया था. इस वर्ष कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई थी और छात्रों का मूल्यांकन उनके आंतरिक अंकों (Internal Marks) के आधार पर किया गया था. वहीं 10वीं की परीक्षा में कुल 4.17 लाख छात्रों को प्रमोट किया गया था.

परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए ये हैं Websites

सबसे पहले छात्र को आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर जाना होगा.
उसके बाद होम पेज पर दिए गए 12वीं रिजल्ट 2021 के लिंक पर क्लिक करना होगा.
अब अपना 12वीं का रोल नंबर भरकर सबमिट करना होगा.
इसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
अब उसे डाउलोड कर सकते हैं

HIGHLIGHTS

  • रविवार को 12 बजे घोषित होंगे छत्तीसगढ़ बोर्ड के परीक्षा परिणाम
  • छत्तीसगढ़ शिक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किये जाएंगे परिणाम
  • स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे घोषणा
Chhattisgarh Board CG 12th Board Result
Advertisment
Advertisment
Advertisment